यूपी में एक और धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश, हिंदू लड़कियों को इस तरह फंसाते थे

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 28 Jul 2025, 11:03 am
news-banner
कुशीनगर पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में एक और धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कुशीनगर में हिन्दू युवती को संगठित गिरोह द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले दो महिलाओं समेत 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को थाना को0 पडरौना पर सुनील वर्मा निवासी महुअवा बुजुर्ग थाना तुर्कपट्टी ने प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि एक संगठित गिरोह द्वारा उसकी बेटे को अमृतसर से कुशीनगर लाकर प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन कराकर अपहरण कर लिया गया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरूकर दी। इसके साथ ही पीड़िता की सकुशल बरामदगी व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।


गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि इसी कड़ी में रविवार को थाना को0 पडरौना, साइबर सेल और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी की। इसके साथ ही हिन्दू युवती का धर्म परिवर्तन कराने वाले धर्मांतरण गिरोह का सरगना  तौफिक, आशिक अंसारी,  इम्तियाज, . मो. साहब अंसारी, जीशान कमर, मजहर, कैसर जहां पुत्री अनवर अंसारी और फातिमा पत्नी अनवर साकिन को गिरफ्तार किया है। ये सभी कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


हिन्दू युवतियों को बनाते थे टारगेट

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो हिन्दू युवतियों को अपना टारगेट करते हैं। ये हिन्दू युवती को कई वर्षों से टारगेट में लिये थे और बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तना करा दिया। गिरोह का सरगना तौफिक अंसारी  पीड़िता के अश्लील वीडियो और धर्म परिवर्तन की रिकॉर्डिंग का उपयोग परिजनों को ब्लैकमेल करने के लिए करता था। कैसर जहां और फातिमा ने पीड़िता को इस्लामिक सामग्री दिखाकर ब्रेनवॉश करने में सहयोग किया। घटना में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

 

advertisement image