पहले गांव के दो लड़कों को उतारा मौत के घाट, फिर कमरे में बंद कर पूरे परिवार ने लगा ली आग, मौत का मंजर देख हर कोई दंग!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Oct 2025, 04:27 pm
news-banner
यूपी के बहराइच से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने दो किशोरों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारकर खुद ने भी परिवार समेत आत्महत्या कर ली। आइये पूरा मामला जानते हैं।

बहराइच जिले के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां एक ग्रामीण ने दो किशोरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर परिवार सहित खुद को आग के हवाले कर दिया। इस दर्दनाक घटना में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार मवेशी भी जिंदा जलकर मर गए।


गांव निवासी विजय कुमार खेती और पशुपालन करता था। बुधवार को उसने खेत में लहसुन की बोवाई के लिए गांव के सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को बुलवाया था। दोनों किशोरों ने नवरात्र के अंतिम दिन घर पर अधिक काम होने की बात कहते हुए खेत में काम करने से मना कर दिया। इस बात से गुस्साए विजय ने अपने आंगन में ही धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।


दोनों किशोरों की हत्या के बाद विजय ने और खौफनाक कदम उठाया। उसने अपनी पत्नी और दो बेटियों को कमरे में बंद कर खुद भी अंदर चला गया और पूरे परिवार को आग के हवाले कर दिया। कुछ ही देर में घर से चीख-पुकार और धुएं की लपटें उठने लगीं। गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो आंगन में लहूलुहान पड़ी दो लाशें देखकर दंग रह गए। इसी बीच कमरे में फंसे परिवार की चीखें सुनकर अफरातफरी मच गई।


सूचना पर फायर ब्रिगेड और रामगांव थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। कमरे के अंदर से विजय कुमार, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों के जले हुए शव बरामद किए गए। इस घटना में चार मवेशी भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। रामगांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूरज यादव और सनी वर्मा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी, जबकि विजय ने परिवार सहित आत्मदाह कर लिया। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी और पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी ने स्थिति का जायजा लिया। गांव में हुए इस नरसंहार से हर कोई दहशत में है। 


यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, अचानक आ गया पति, 8 दिन हो गया बड़ा कांड, मामला जान शॉक्ड हो जाएंगे आप!

advertisement image