एक्टर को जान से मारने की धमकी, गैंगेस्टर बोला- जान से मार दूंगा, बच्चों को उठवा लूंगा और बीवी से रेप करूंगा

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 10 Oct 2025, 04:39 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने पर फेमस एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकीबाज ने कहा है कि तुम्हें मार दूंगा, तुम्हारे बेटे को उठवा लूंगा और तुम्हारी पत्नी से रेप करूंगा। आइये पूरा मामला जानते हैं।

यूपी में अगर तुम लोग फिल्म की शूटिंग करने आए, तो मैं तुम्हें मार डालूंगा। तुम्हारे बेटे को उठवा लूंगा। तुम्हारी पत्नी के साथ रेप करूंगा और तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। ये धमकी टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम अभिनेता मुकेश जगदीश भारती और उनकी पत्नी व निर्माता मंजू मुकेश भारती को मिली है। कथित रूप से रवि पुजारी गैंग के नाम से चलने वाले शख्स की तरफ से धमकी देने की बात कही जा रही है। आरोपी ने एक्टर को जान से मारने और परिवार का नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी हैं। धमकियां देने वाले ने खुद को गैंग का सक्रिय सदस्य बताया और कई दिनों से नंबर बदलकर लगातार कॉल कर रहा है। इस दबाव और खौफ के बाद गुरुवार को मुकेश और मंजू ने गाजियाबाद पुलिस आयुक्त से व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर नंदग्राम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई और अब आरोपी तलाश शुरू कर दी गई है।

दरअसल, मुकेश और मंजू गाजियाबाद में अपनी कई फिल्मी परियोजनाओं की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी साझा की थी। तभी से उन्हें अनजान नंबरों से धमकियां मिलने लगीं। दोनों की आगामी फिल्में ‘पापा की परी’ और ‘रिकवरी’ गाजियाबाद में शूट होने वाली थीं, जिसके कारण भी वह धमकियों का शिकार हो रहे थे। धमकी देने वाले को सतेंद्र त्यागी के नाम से पहचाना गया है, जो गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है और स्वयं को रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताता है।


जान से मारने और रेप की दे रहा धमकी

मंजू ने भी कहा कि सतेंद्र ने वर्षों से अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने, रेप व उनके बेटे के किडनैप करने की धमकियाँ दीं। इस शख्स ने सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिनका असर उनके पेशेवर व निजी जीवन पर पड़ा। उन्होंने बताया कि इसी कारण एक बार रेडिसन होटल में उनके पति के ब्रांड एम्बेसडर पद से हटाने जैसे विवाद भी उठ खड़े हुए थे।


पहले भी कई एक्टर्स को दे चुका है धमकी

रवि पुजारी गैंग के नाम पर पहले भी कई बड़े बॉलीवुड कलाकारों को धमकाने का आरोप सामने आ चुका है। इस गैंग पर सलमान खान, शाहरुख खान और कई अन्य फिल्मी हस्तियों के खिलाफ पैसे वसूलने व धमकाने के आरोप लगे रहे हैं। मुकेश ने बताया कि वे और उनकी पत्नी मुंबई से गाजियाबाद आए थे और पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ से शिकायत की। उन्होंने कहा कि आरोपी ने लंबे समय से लगातार परेशान किया और उन्हें और उनके परिवार को सच में खतरा महसूस हो रहा है।


पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई का दिया भरोसा

पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार फिल्म शूटिंग में शामिल कलाकारों और स्टाफ को सुरक्षा दी जाएगी। पीड़ित दंपत्ति को सुरक्षा प्रदान करने और आरोपी सतेंद्र त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, एवं जांच-पड़ताल व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


यह भी पढ़ें- आजम खान ने मायावती के लिए बोल ही ऐसी बात, सब हैरान, आप कहेंगे क्या बात है?

advertisement image