शादी के 10 दिन बाद दुल्हन ने किया ऐसा काम, दूल्हा भी रह गया दंग!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Jun 2025, 07:28 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के महज दस दिन बाद ही एक नई नवेली दुल्हन पति के साथ शॉपिंग पर गई और वहां से मौका पाकर फरार हो गई। पीड़ित पति शमशेर चौहान ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के महज दस दिन बाद ही एक नई नवेली दुल्हन पति के साथ शॉपिंग पर गई और वहां से मौका पाकर फरार हो गई। पीड़ित पति शमशेर चौहान ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


बता दें कि मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव का है। यहां के निवासी शमशेर चौहान की शादी 4 जून को मवई खुर्द गांव की रहने वाली खुशी से हुई थी। शादी के बाद सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 14 जून को अचानक सबकुछ बदल गया। शमशेर के मुताबिक उसकी पत्नी ने सिर दर्द की शिकायत की और डॉक्टर के पास ले चलने को कहा। इलाज के बाद खुशी ने शॉपिंग की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर बाजार पहुंचे। बाजार में कुछ देर शॉपिंग करने के बाद दोनों काली माता मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट में नाश्ते के लिए रुक गए। समोसे का ऑर्डर देने के बाद खुशी ने वॉशरूम जाने की बात कहकर ऊपर की मंजिल की ओर चली गई, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। शमशेर ने उसे ढूंढने की कोशिश की और तीसरी मंजिल तक जाकर तलाशा, लेकिन खुशी का कोई पता नहीं चला। काफी देर तक शमशेर अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकता रहा।


जब आसपास ढूंढने के बाद भी खुशी नहीं मिली तो शमशेर घर लौटा और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों के साथ मिलकर उसने थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ससुराल पक्ष से संपर्क करने पर पता चला कि खुशी मायके भी नहीं पहुंची है। मामले को लेकर डिप्टी एसपी राजीव सिसोदिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है और हर संभव पहलुओं की जांच की जा रही है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पुलिस गायब हुई दुल्हन को ढूंढने के प्रयास कर रही है।


यह भी पढ़ें- दरोगा पति करता है अय्याशी! पुलिस वाले की पत्नी ने किए गंभीर खुलासे..

advertisement image