लखनऊ में गर्लफ्रेंड को गोली मारने का मामला, घायल लड़की की आबपीती सुन दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 13 Dec 2025, 11:48 am
news-banner

लखनऊ में आधी रात को घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को गोली मारने के मामले में घायल लड़की ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उसने बताया कि आकार साइबर फ्रॉड से जुड़ा है। घटना वाले दिन घर में घुसकर उसने जबरन अननेचुरल सेक्स किया। मना करने पर उसने जलती सिगरेट से जला दिया

लखनऊ की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए बयान में अपने साथ हुई हैवानियत और हिंसा की दिल दहला देने वाली आपबीती बताई है। युवती का आरोप है कि सरोजनी नगर निवासी आकाश कश्यप साइबर फ्रॉड गैंग से जुड़ा हुआ है और वह गैंग को किराये पर बैंक खाते उपलब्ध कराता था, जिसके बदले उसे मोटा कमीशन मिलता था। इसी अवैध कमाई से उसने करीब दो महीने पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी। वह हमेशा गाड़ी के डैशबोर्ड में पिस्टल रखता था और खुद को रसूखदार दिखाता था। युवती का कहना है कि आकाश की कई पुलिसकर्मियों से दोस्ती थी, जिससे वह खुद को कानून से ऊपर समझने लगा था।


पीड़िता के मुताबिक जुलाई महीने में सरोजनी नगर स्थित आकाश के घर पर एसटीएफ ने छापा मारा था। उस दौरान उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया था। छापे में एसटीएफ को आकाश का मोबाइल फोन मिला, जिसकी जांच के दौरान पीड़िता का नंबर भी सामने आया। इसके बाद एसटीएफ के एक अधिकारी ने युवती से संपर्क कर आकाश के आपराधिक नेटवर्क के बारे में पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया था कि आकाश लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उनमें साइबर फ्रॉड का पैसा मंगवाता था और इसी से मोटी कमाई करता था। यह जानकारी मिलने के बाद युवती ने आकाश से संबंध तोड़ने का फैसला कर लिया।


जबरन किया अननेचुरल सेक्स, विरोध करने पर मारी गोली

युवती ने बताया कि जैसे ही उसने दूरी बनानी शुरू की, आकाश का व्यवहार और अधिक हिंसक हो गया। उसने जबरन अननेचुरल सेक्स किया, विरोध करने पर जलती सिगरेट से शरीर दागा और नाखून तक उखाड़ दिए। पीड़िता का कहना है कि आकाश ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इतना ही नहीं, उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। युवती ने कहा कि वह लगातार रोती और गिड़गिड़ाती रही, लेकिन आकाश को जरा भी रहम नहीं आया।


आर्केस्टा में काम करने से नाराज था आरोपी, करता था मारपीट

पीड़िता ने यह भी बताया कि आकाश उसके हर कदम पर अधिकार जताता था। उसे अपनी बड़ी बहन के साथ घूमना बिल्कुल पसंद नहीं था। अगर वह बहन के साथ कहीं चली जाती थी तो आकाश उसके साथ मारपीट करता था और अलग रहने का दबाव बनाता था। उसे युवती का ऑर्केस्ट्रा में काम करना भी पसंद नहीं था, जिसके चलते उसके कहने पर उसने काम छोड़ दिया था। हालांकि घर की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उसे दोबारा काम शुरू करना पड़ा, जिससे आकाश और ज्यादा नाराज रहने लगा।


रात को ले गया नैनीताल, जबरन बनाए संबंध, प्राइवेट पार्ट में डाला रिमोट

एक घटना का जिक्र करते हुए युवती ने बताया कि एक दिन वह इवेंट से लौट रही थी, तभी आकाश ने फोन कर उसकी लोकेशन पूछी। इसके बाद वह गाड़ी लेकर आया और जबरन उसे बैठाकर नैनीताल ले गया। वहां उसने युवती के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए और उसका मोबाइल फोन भी अपने पास रख लिया। पीड़िता का आरोप है कि आकाश आए दिन उसकी पिटाई करता था और मांगें पूरी न होने पर सिगरेट से जलाता था। उसने यह भी बताया कि एक बार आकाश ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में रिमोट तक डाल दिया।


आरोपी का आपराधिक इतिहास जानकर लिया अलग रहने का फैसला

जब युवती को आकाश के आपराधिक इतिहास की पूरी जानकारी हुई तो उसने उससे पूरी तरह दूरी बना ली। उसने फोन उठाना बंद कर दिया, लेकिन आकाश अलग-अलग नंबरों से कॉल कर उसे परेशान करता रहा। बात न करने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसी गुस्से में आकाश ने 11 और 12 दिसंबर की आधी रात उसके घर में घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया कि 11 नवंबर को आकाश छोटी बहन को जबरन अपने साथ कोर्ट ले गया था। वहां एक सादे कागज पर उससे लिखवाया गया कि वह अपने फैसले खुद लेने के लिए स्वतंत्र है और परिवार से उसका कोई संबंध नहीं है। बहन का आरोप है कि यह सब दबाव और डर के माहौल में कराया गया।


किराए के मकान में रहती थी लड़की, रात को शराब के नशे में घर में घुसा

घटना वाली रात को लेकर बड़ी बहन ने बताया कि वे पारा इलाके में किराये के मकान में रहती हैं। रात करीब दो बजे आकाश शराब के नशे में वहां पहुंचा। दरवाजा खोलते ही उसने धक्का दिया और सीधे छोटी बहन के कमरे में घुस गया। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। घर का सामान तोड़ दिया गया और जब वे लोग पड़ोसियों को बुलाने लगे, तभी आकाश ने तमंचा निकालकर छोटी बहन को गोली मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- महिला ने कर दी पड़ोसी हत्या, पुलिस पहुंची तो खून पीते मिली, अब कोर्ट ने सुनाई 50 साल की सजा, पूरी हकीकत जान माथा पकड़ लेंगे आप!

advertisement image