बुरे फंसे नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण, पुरानी गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा दावा, सबको चौंका कर रख दिया!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Oct 2025, 11:11 am
news-banner
बिजनौर के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर रावण बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। उनके खिलाफ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि उनके पास रावण का ऐसा वीडियो है, जो वायरल हुआ तो चंद्रशेखर मुंह छिपाते फिरेंगे।

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। घावरी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर 29 मिनट की लाइव रिकॉर्डिंग साझा कर कहा कि आजाद भाजपा के दलाल हैं और वे दलित-मुस्लिम कार्ड खेलकर बसपा जैसी पार्टियों को कमजोर करने का काम करते हैं।


वीडियो वायरल हुआ तो मुंह छिपाते फिरेंगे रावण

डॉ. घावरी ने दावा किया कि उनके पास सांसद का ऐसा वीडियो भी है, जो सार्वजनिक हुआ तो वह अपना चेहरा छिपाते फिरेंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही एक रिकॉर्डिंग वायरल करने वाली हैं जिसमें आजाद बसपा सुप्रीमो मायावती को गालियां देते दिख रहे हैं। घावरी ने बताया कि आजाद ने उन्हें शादी का वादा कर दलित समाज के जाटव-वाल्मीकि समुदाय को एकजुट करने का झूठा सपना दिखाया, लेकिन बाद में भाजपा के साथ मिलकर दलित आंदोलन को कमजोर किया।


दलित नेतृत्व का नाटक करते हैं चंद्रशेखर

घावरी ने लाइव वीडियो में बताया कि आजाद केवल दलित नेतृत्व का नाटक करते हैं। वह बताती हैं कि उन्होंने मायावती का बार-बार समर्थन किया, मगर आजाद के बर्ताव और उनके कथित भद्दे बयानों ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया। घावरी ने कहा कि जो बातें आजाद ने मायावती के संबंध में कीं, वे इतनी घटिया हैं कि वह लाइव बोलते हुए भी सब कुछ बयां नहीं कर सकतीं। 


रावण ने बर्बाद की कई लड़कियों की जिंदगी

इसके अलावा घावरी ने आरोप लगाया कि आजाद ने कई दलित युवतियों की जिंदगी बर्बाद की है। कुछ पीड़ित लड़कियों ने परिवार के दबाव में आवाज नहीं उठाई। कुछ को पैसे देकर ख़ामोश करा दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की एक लड़की ने आजाद के चक्कर में आत्महत्या कर ली और सहारनपुर की एक अन्य युवती भी इसका शिकार बनी। घावरी ने यह भी दावा किया कि आजाद ने 2020 में गुप्त रूप से शादी की थी।


जल्द ही सबके सामने आएगी असलियत

लाइव वीडियो में डॉ. रोहिणी ने कहा कि वे अब चुप नहीं रहेंगी और आजाद की असलियत सामने लाएंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि वे कई और रिकॉर्डिंग और सबूत सार्वजनिक करेंगी और कहा कि मैं उसका विनाश नहीं चाहती, पर उसकी असलियत सबके सामने लाना जरूरी है। जहां वह चुनाव लड़ेगा, वहीं आकर विरोध करूंगी।


चंद्रशेखर बोले सब झूठ, कोर्ट में जवाब दूंगा

चंद्रशेखर आजाद ने इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उन पर जो फोटो और कंटेट जारी किया जा रहा है, वह एआई जनरेटेड हैं और सभी आरोपों का वह कोर्ट में कानूनी रूप से जवाब देंगे। 

advertisement image