'चंद्रशेखर कहता था- तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रहूंगा, मर जाउंगा, सासंद बनते ही पलटा', डॉ. रोहिणी का बड़ा खुलासा!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 11 Oct 2025, 04:50 pm
news-banner
बिजनौर के नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण के खिलाफ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने सांसद पर गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और कोर्ट जाने का एलान किया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

'चंद्रशेखर ने पहले मुझे इमोशनल ब्लैकमेल किया, फिर संयुक्त राष्ट्र में धोखाधड़ी का झूठा केस दर्ज कराकर उसका करियर बर्बाद करने की कोशिश की। क्लीन चिट मिलने के बाद उसने अपनी राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग करते हुए मुझे धमकाना शुरू कर दिया। चंद्रशेखर ने कहा कि अब मैं सांसद हूं, जो करना है कर लो। यही व्यक्ति 2022 में अपने रिश्ते को बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहा था। कहता था कि तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रहूंगा, मर जाउंगा। अब मैंने बोला कि हम लोग चार साल से इस रिश्ते में हैं और हमारे बारे में सब जानते हैं। सांसद बनने के बाद कहता है कि हमें यह रिश्ता यहीं खत्म करना पड़ेगा। मैंने कहा आत्महत्या कर लूंगी तो बोला कि अगर तुम्हारी मौत ऐसे ही होनी है, तो वही सही। मैं इसे रोक नहीं सकता।'


चंद्रशेखर के खिलाफ पूर्व प्रेमिका कर रहीं कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी

बिजनौर के नगीना सासंद व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पर यह आरोप उनकी पूर्व प्रेमिका डॉ. रोहिणी घावरी ने लगाए हैं। उन्होंने न सिर्फ यौन उत्पीड़न और मानसिक शोषण के आरोप लगाए हैं, बल्कि चंद्रशेखर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का भी एलान किया है। डॉ. घावरी ने कहा कि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। वकील की सलाह पर उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। वहीं सांसद की ओर से कहा गया है कि उन्होंने हाईकोर्ट में रोहिणी के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।


चार साल के रिश्ते के बाद बता चला कि चंद्रशेखर शादीशुदा है

रोहिणी के मुताबिक 2022 में उन्हें पता चला कि चंद्रशेखर शादीशुदा हैं, जिसके बाद उन्होंने रिश्ता खत्म करना चाहा। तब चंद्रशेखर ने उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया और कहा कि वे उनके बिना नहीं जी पाएंगे। बाद में उन्होंने तलाक का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गए और कहा कि पत्नी ब्लैकमेल कर रही है। रोहिणी का दावा है कि उनके पास कई वॉइस रिकॉर्डिंग और निजी सबूत हैं जो उनके रिश्ते की पुष्टि करते हैं। सांसद बनने के बाद, सितंबर 2024 में ऑस्ट्रिया में मुलाकात के दौरान चंद्रशेखर ने रिश्ता खत्म करने की बात कही, यह कहते हुए कि समाज इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा।


संयुक्त राष्ट्र में फर्जी केस दर्ज कराकर करियर बर्बाद करने की कोशिश

रोहिणी का आरोप है कि उनके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में भी एक फर्जी शिकायत कराई गई, जिसमें उन्हें फ्रॉड के आरोप में फंसाने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई, लेकिन इसके बाद चंद्रशेखर ने धमकी दी कि अब वे सांसद हैं और जो करना है कर लें। पीड़िता ने 23 जून 2025 को राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच की और एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में “ऊपर से आदेश” न होने की बात कहकर कार्रवाई से पीछे हट गई। अब रोहिणी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 156(3) के तहत बयान दर्ज कराया है।


चंद्रशेखर ने मेरा निजी जीवन बर्बाद किया, मैं न्याय लेकर रहूंगी

रोहिणी का कहना है कि वे एक सफाईकर्मी की बेटी हैं और उन्होंने संघर्ष कर अपनी पहचान बनाई है। वे कहती हैं कि चंद्रशेखर ने न केवल उनके करियर और सम्मान को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उनका निजी जीवन भी बर्बाद कर दिया। अब वे इस पूरे मामले में न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को तैयार हैं।


यह भी पढ़ें- बुरे फंसे नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण, पुरानी गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा दावा, सबको चौंका कर रख दिया!

advertisement image