Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 23 Jul 2025, 07:20 pm
जौनपुर/मुंबई। पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात ने जौनपुर समेत पूरी मुंबई को हिलाकर रख दिया है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना मुंबई के नालासोपारा इलाके की है। वहां जौनपुर जिले के कलीचाबाद अभयचंद पट्टी गांव निवासी विजय चौहान की उसकी पत्नी चमन चौहान ने प्रेमी संग मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश कमरे में ही दफन कर दिया। इतना ही नहीं उसे दफन करने के बाद उसके ऊपर बेड डालकर सो गई।
8 साल पहले हुई थी शादी, पत्नी ने रची साजिश
मूल रूप से जौनपुर के निवासी विजय चौहान की शादी करीब 8 साल पहले चमन चौहान से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों रोजी-रोटी के लिए मुंबई के नालासोपारा में रह रहे थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार विजय और चमन का दांपत्य जीवन सामान्य दिखता था, लेकिन परदे के पीछे पत्नी का प्रेम-प्रसंग बिहार निवासी मोनू नामक युवक से चल रहा था। यही मामला विजय की हत्या की वजह बना और पत्नी ने उसकी जान ले ली।
अचानक लापता हुआ विजय, फर्श की टाइल्स ने खोला राज
कुछ समय पहले विजय अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने जब उससे संपर्क की कोशिश की तो वह नहीं मिला। कई दिनों की खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो विजय के परिजनों को शक हुआ और उन्होंने नालासोपारा स्थित कमरे में जाकर छानबीन शुरू की। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।कमरे में जांच के दौरान परिजनों ने देखा कि फर्श के एक हिस्से की टाइल्स बाकी हिस्से से अलग रंग की थीं। शक गहराने पर जब उस हिस्से की खुदाई की गई तो वहां से दुर्गंध आने लगी। गहराई में खुदाई करने पर सड़ा-गला शव मिला जिसकी पहचान विजय चौहान के रूप में हुई।
प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, उसी कमरे में बेड डालकर सोती रही महिला
परिजनों ने आरोप लगाया कि चमन चौहान ने अपने प्रेमी मोनू के साथ मिलकर विजय की हत्या की और शव को छिपाने के लिए कमरे की फर्श में गड्ढा खोदकर उसमें शव को दबा दिया। हत्या के बाद गड्ढे को सीमेंट से भरकर टाइल्स दोबारा लगा दी गईं, ताकि कोई शक न कर सके। इस घटना का सबसे खौफनाक बात यह है कि हत्या के बाद चमन चौहान उसी कमरे में बेफिक्री से सोती रही, जहां उसके पति की लाश दफन थी। बिस्तर ठीक उस जगह पर लगाया गया था, जहां शव दफन था।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी प्रेमी जोड़ा फरार
घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या की तारीख का सटीक खुलासा रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा। वहीं, आरोपी चमन चौहान और मोनू घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- धर्मांतरण का दबाव बना रहा था स्कूल का प्रबंधक, योगी तक पहुंची बात, फिर जो हुआ