'यूपी के हर गांव के बाहर लगें बोर्ड, यहां मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है'

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Oct 2025, 01:17 pm
news-banner
यूपी के आगरा जिले में एक बाल कथावाचिका का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने ऐसी बात बोल दी है कि अब हंगामा मच सकता है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

आगरा जिले से एक विवादित मामला सामने आया है। बाल कथावाचिका विदुषी लक्ष्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। लक्ष्मी ने कहा कि हर गांव में एक बोर्ड लगाया जाना चाहिए, जिस पर लिखा हो कि यहां मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है। जानकारी के मुताबिक यह बयान आगरा जिले के शमशाबाद क्षेत्र के गांव खेड़ा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान दिया गया। मंच से लक्ष्मी ने कहा कि मुसलमानों के गांवों में प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि यह पहचानना मुश्किल है कि कौन अच्छा है और कौन बुरा, इसलिए सनातनी समाज को सावधान रहना चाहिए। लक्ष्मी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।


वायरल वीडियो में वह यह कहते हुए भी सुनी जा सकती हैं कि सड़क पर लोग "आई लव मोहम्मद" लिखते हैं, लेकिन पैसा कमाने के लिए हिंदू देवी-देवताओं और नामों का इस्तेमाल कर ढाबे चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमान खाने-पीने की चीजों और फलों में थूक मिलाकर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश करते हैं। इसलिए उनसे कुछ भी नहीं खरीदना चाहिए। इतना ही नहीं, व्यास पीठ से उन्होंने मुसलमानों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल बताया और कहा कि वे हिंदू बहन-बेटियों को झांसे में लेने का प्रयास करते हैं। लक्ष्मी ने बार-बार सनातनी समाज को सतर्क रहने की अपील की।


यह कार्यक्रम योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हिस्सा था। आयोजन स्थल पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही। तभी उन्होंने यह बयान दिया। उनके बयानों पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। फिलहाल लक्ष्मी के इस विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी रिएक्शंश की बाढ़ आ गई है। एक वर्ग उनके समर्थन में आते दिख रहा है तो दूसरा वर्ग उनके इस तरह के बयानों की आलोचना कर रहा है और कह रहा है कि भड़काऊ बातों से माहौल बिगड़ सकता है। 


यह भी पढ़ें- बरेली में सरकार ने कर दी ये बड़ी सख्ती, इस बार परिंदा भी नहीं मार सकता पर, सुरक्षा व्यवस्था जान आप कहेंगे जबरदस्त!

advertisement image