सगाई के बंधन में बंधीं नुपूर सेनन, बहन कृति सेनन का इमोशनल पोस्ट, लिखा- मैं बहुत रोने वाली हूं

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Jan 2026, 06:41 pm
news-banner

एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई की घोषणा की। सगाई की तस्वीरों पर कृति का इमोशनल पोस्ट वायरल हुआ। दोनों की शादी 11 जनवरी को उदयपुर में निजी समारोह में होगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन और सिंगर-एक्ट्रेस नुपूर सेनन ने शनिवार को अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई की आधिकारिक घोषणा कर दी। नुपूर ने सोशल मीडिया पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए इस नए रिश्ते की शुरुआत की जानकारी दी, जिसके बाद इंडस्ट्री से लेकर फैन्स तक उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। सगाई की खबर सामने आते ही बहन कृति सेनन का इमोशनल रिएक्शन भी चर्चा में आ गया।


सोशल मीडिया पर सगाई का ऐलान, कृति हुईं भावुक
नुपूर सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सगाई की तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में नुपूर और स्टेबिन एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। नुपूर ने कैप्शन में लिखा, “शायदों से भरी इस दुनिया में, मैंने अब तक का सबसे आसान ‘हां’ ढूंढ लिया।” इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद कृति सेनन ने भी दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आह, मैं बहुत ज्यादा रोने वाली हूं।” कृति का यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे बहनों के मजबूत रिश्ते का खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं। सगाई की खबर के बाद फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने भी दोनों को बधाई दी। लंबे समय से नुपूर और स्टेबिन के रिश्ते की चर्चाएं थीं, लेकिन अब दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने प्यार को नाम दे दिया है।




11 जनवरी को उदयपुर में होगी शादी, निजी रहेगा समारोह
नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी को उदयपुर में होने जा रही है। यह शादी पूरी तरह निजी लेकिन भव्य समारोह के तौर पर आयोजित की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा लोगों को ही न्योता दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कपल शादी को लाइमलाइट से दूर रखना चाहता है, इसलिए इसे इंडस्ट्री गैदरिंग की बजाय फैमिली फंक्शन की तरह आयोजित किया जाएगा। शादी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। हालांकि, इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में 13 जनवरी को एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी, जिसमें कई सेलेब्रिटीज के शामिल होने की उम्मीद है।




वर्क फ्रंट पर दोनों का शानदार सफर
नुपूर सेनन ने साल 2019 में बी प्राक के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे। इसके बाद ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ में भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। नुपूर ने तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा और ओटीटी पर उनका शो ‘पॉप कौन?’ भी रिलीज हो चुका है। साल 2026 में वह हिंदी फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, स्टेबिन बेन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। वह 2018 से एक्टिव हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों व हिट म्यूजिक एल्बम्स में अपनी आवाज दे चुके हैं।




यह भी पढ़ें- नेहा सिंह राठौर को बड़ा झटका, लंबे समय से फरारी के बीच पुलिस ने की तगड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

advertisement image