'डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना की जुबान काटने पर 1.51 लाख का इनाम'

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Jul 2025, 04:49 pm
news-banner
सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हंगामा मच गया है। एक हिंदूवादी नेता ने मौलाना साजिद रशीदी की जुबान काटकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

उत्तर प्रदेश में एक टीवी चैनल की लाइव डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी की तरफ से सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अब एक बड़ा राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया है। इस बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने विवाद को और उग्र कर दिया है। उन्होंने एलान किया कि जो शख्स मौलाना की जुबान काटकर लाएगा, उसे 1,51,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।


मौलाना साजिद रशीदी ने संसद भवन के पास स्थित एक मस्जिद में अखिलेश यादव और डिंपल यादव की मौजूदगी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मस्जिद में दो महिलाएं आई थीं, जिनमें से एक ने खुद को ढक रखा था, लेकिन दूसरी महिला यानी डिंपल यादव की पीठ की तस्वीर देख लीजिए, वह 'नंग्न' बैठी थीं। इस अभद्र टिप्पणी के बाद माहौल गरमा गया। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे नारी सम्मान पर हमला बताया। लखनऊ में मौलाना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।


योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने इस बयान को हिंदू स्त्री का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी और अखिलेश यादव की राजनीतिक विचारधारा अलग हो, लेकिन जब बात किसी हिंदू महिला के सम्मान की होगी, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं का शोषण होता है। उन्हें तीन तलाक दिया जाता है। उनका हलाला किया जाता है और बच्चों की मशीन समझा जाता है।


अजय तोमर ने चेतावनी दी कि जल्द ही मौलाना साजिद रशीदी की 'हड्डी तोड़ कुटाई' होगी, ताकि वह भविष्य में किसी हिंदू महिला का अपमान करने की सोच भी न सके। उन्होंने यह भी कहा कि डिंपल यादव पहले एक हिंदू महिला हैं, और उनका अपमान किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उनके बयान ने इस विवाद को और अधिक भड़का दिया है, जिससे राजनीतिक पारा और बढ़ गया है। अभी यह मामला और तूल पकड़ सकता है।


यह भी पढ़ें- भारत को मिली बड़ी सफलता, अब आएगी दुनिया में 'प्रलय'

advertisement image