किराएदार लड़की पर मकान मालिक की गंदी नजर! नहाते समय बाथरूम में हिडेन कैमरा और फिर..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jul 2025, 11:52 am
news-banner
सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ के दुबग्गा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मकान मालिक अपने किराएदार लड़की पर गंदी नजर रख रहा था। उसने युवती के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर उसे वाईफाई से कनेक्ट कर रखा था। युवती जब भी बाथरूम में नहाने जाती तो मकान मालिक उस पर नजर रखता और सब कुछ लाइव देखता था। एक दिन युवती की नजर बाथरूम में लगे इस कैमरे पर पड़ी तो वह शॉक्ड हो गई। उसने तुरंत कैमरा निकाल लिया और मकान मालिक से इस पर सवाल-जवाब किया। युवती का आरोप है कि मकान मालिक की इस हरकत का विरोध करने पर उसने युवती के साथ रेप करने की कोशिश की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रोजाना युवती के नहाते समय नग्न अवस्था में देखता था आरोपी
युवती ने पुलिस को बताया कि मकान मालिक ने उसके बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा रखा था। उसे वाई-फाई से कनेक्ट कर रोजाना युवती के नहाते समय उसे नग्न अवस्था में देखता था। कैमरे के बारे में युवती को पता चलने पर उसने मकान मालिक से पूछा तो वह माफी मांगने का नाटक करने लगा। इस पर युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो मकान मालिक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। पीड़िता के मुताबिक मकान मालिक ने जबरन उसके साथ रेप करने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अपनी इज्जत बचाई। युवती का आरोप है कि इसके बारे में किसी को बताने पर आरोपी ने उसकी बहन से रेप और मां की हत्या करने की धमकी भी दी है।


पढ़ाई के लिए लखनऊ में रहती थी बहराइच की युवती
पीड़िता मूल रूप से बहराइच की रहने वाली है और पढ़ाई के सिलसिले में लखनऊ के दुबग्गा इलाके में किराए पर रह रही थी। 24 जून को जब वह बाथरूम में नहा रही थी, तभी उसे दीवार पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर उसने देखा कि वहां एक कैमरा लगा है, जो वाईफाई से कनेक्ट था। उसे निकालते ही मकान मालिक वहां आ पहुंचा और पहले तो माफी मांगने लगा। लेकिन जब युवती ने पुलिस में शिकायत की बात कही तो उसने अपना असली रूप दिखाया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।


पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद दुबग्गा थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और आरोपी को उसके किए की सजा मिले।

यह भी पढ़ें- बार-बार आ रही थी कराहने की आवाज! महिला को इस हाल में देख उड़ गए लोगों के होश..

advertisement image