अफेयर के शक में पत्नी को दी मौत, फिर थाने लेकर पहुंच गया ऐसी चीज कि पुलिस वाले भी रह गए दंग!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Jun 2025, 06:54 pm
news-banner
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसने ऐसा कारनामा किया कि पुलिस वाले भी दंग रह गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी ह

बेंगलुरु के बाहरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक शख्स ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मन नहीं भरा तो उसने पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं वह कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया। यह मंजर देखकर पुलिस वाले दंग रह गए और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


यह वीभत्स मामला अनेकल तालुक के चंदपुरा के पास हीलालिगे गांव का है। यहां के रहने वाले शंकर ने अपनी पत्नी मानसा का सिर काट दिया और फिर उसे स्कूटर पर रखकर सीधे थाने पहुंच गया और खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि शंकर को अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध का शक था, जिसके चलते उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे, शंकर कोरमंगला में और उसकी पत्नी बोम्मासंद्रा में काम करती थी।


दंपती की शादी पांच साल पहले हुई थी और उनकी चार साल की एक बेटी भी है। कुछ समय पहले झगड़े के बाद मानसा अपने मायके चली गई थी। शुक्रवार रात लगभग आठ बजे वह मायके से ससुराल वापस आई। वापस आने के बाद दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। मानसा ने किसी भी प्रकार के अफेयर की बात को सिरे से नकार दिया, लेकिन शंकर का गुस्सा काबू से बाहर हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि शंकर ने पास की दुकान से खरीदी गई दरांती से मानसा की गर्दन काट दी।


हत्या के बाद शंकर ने उसका कटा हुआ सिर एक बैग में रखा और स्कूटर पर लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि शंकर पहले से ही हत्या की योजना बना चुका था। उसने हत्या के लिए दरांती भी पहले से खरीदी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि हत्या की पीछे की मानसिक स्थिति और परिस्थितियां क्या थीं। इस जघन्य वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भय व आक्रोश का माहौल है।


यह भी पढ़ें- पत्नी को फंसाने के लिए कर दिया ऐसा कांड! जीवनभर रोएगा वकील

advertisement image