यूपी में कांड! कृष्णा बाबा निकला कासिम, माथे पर तिलक लगा लोगों को दे रहा था धोखा, फिर ऐसे हुआ खुलासा

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 24 Jul 2025, 07:12 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक साधु बनकर एक मंदिर में रह रहा था। इसी बीच उसने ऐसा कांड किया कि उसकी सच्चाई सामने आ गई। आइये पूरा मामला जानते हैं।

मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने श्रद्धा और आस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है। यहां एक मुस्लिम युवक साधु का वेश धारण कर मंदिर में रहना शुरू कर दिया और करीब छह महीने तक लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खेलता रहा। यह व्यक्ति ‘कृष्णा बाबा’ के नाम से दादरी गांव के शिव मंदिर में रह रहा था। सिर पर जटाएं, माथे पर तिलक, गेरुए वस्त्र और हाथ में माला लिए वह खुद को भगवान कृष्ण का भक्त बताता था। गांववाले भी उसे पूरी श्रद्धा से साधु मान बैठे थे। मगर शिवरात्रि के दिन उसका असली चेहरा सामने आ गया। मंदिर में भंडारे के दौरान जब वह दान-पात्र के पास पहुंचा तो उसका उद्देश्य पूजा करना नहीं, बल्कि चुपचाप उसमें रखे पैसों की चोरी करना था। जैसे ही उसने पैसे निकालने की कोशिश की, मंदिर में मौजूद कुछ युवकों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोगों के सामने उसकी सच्चाई उजागर हो गई।


पूछताछ में खुलासा हुआ कि ‘कृष्णा बाबा’ का असली नाम कासिम है और वह बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है। उसके पिता का नाम अल्ताफ है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दौराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान कासिम बार-बार गुमराह करने की कोशिश करता रहा, जिससे संदेह और भी गहरा गया। ग्रामीणों ने बताया कि कासिम श्रद्धालुओं से खुलेआम दान भी लिया करता था और नियमित शिव पाठ व आरती करता था। कई बार उसके व्यवहार पर लोगों को संदेह हुआ, लेकिन वह इतनी चतुराई से धार्मिक माहौल में घुल-मिल गया कि किसी ने उस पर शक नहीं किया।


कासिम ने स्वीकार किया कि वह पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पास रिक्शा चलाता था और वहीं उसने हिंदू धर्म की जानकारी हासिल की। बाद में हरिद्वार से लौटते समय वह मेरठ के दादरी गांव पहुंचा और मंदिर में ठहर गया। यहां उसने झूठा नाम बताकर खुद को कृष्णा बाबा के रूप में स्थापित कर लिया। पुलिस ने कासिम के खिलाफ धोखाधड़ी, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और चोरी की कोशिश के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उसने अन्य जगहों पर भी लोगों को इस तरह ठगा तो नहीं। पुलिस अब उसका पूरा इतिहास खंगालने में जुटी है।


यह भी पढ़ें- दोस्त का कत्ल, फिर लाश के साथ जो किया, जानकर चौंक जाएंगे आप

advertisement image