'योगी की फिल्म न देखें मुसलमान' पूरा मामला जान आपको भी लगेगा झटका!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 20 Sep 2025, 02:36 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक फिल्म को लेकर एक मौलाना ने विवादित बयान दिया है। उसने फतवा जारी करते हुए कहा है कि योगी-मोदी की फिल्म मुसलमान न देखें। आइये पूरा मामला जानते हैं।

बरेली से इस वक्त एक ताजा विवाद सामने आया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को लेकर फतवा जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मोदी और योगी पर बनी फिल्में मुसलमान न देखें। उन्होंने साफ कहा कि शरीयत की नजर में फिल्में देखना नाजायज और हराम है, चाहे वह किसी भी शख्सियत पर क्यों न बनी हों। उन्होंने महिला, पुरुष और युवाओं समेत सभी मुसलमानों से अपील की है कि फिल्में न देखें। मौलाना ने फिल्मों को नाच-गाना, खेलकूद और मनोरंजन के दायरे में बताते हुए कहा कि ये इस्लाम में हराम हैं और इन्हें देखना गुनाह है।


जो फिल्म देखेंगे वे शरीयत के गुनाहगार: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

मौलाना ने अपने बयान में कहा कि आज दुनिया चांद-सितारों तक पहुंच रही है, लेकिन कट्टरपंथी सोच से जुड़े लोग अब भी धर्म का सहारा लेकर संकीर्ण बातें करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग इन फिल्मों को देखते हैं, वे शरीयत के अनुसार गुनाहगार माने जाएंगे और खुदा की बारगाह में मुजरिम करार दिए जाएंगे। उनका मानना है कि अगर लोग शरीयत के अनुसार फिल्मों से दूरी बनाएंगे तो उन्हें सवाब मिलेगा, अन्यथा गुनाह का बोझ उठाना पड़ेगा।


सीएम योगी की बायोपिक, हाउसफुल रहे सिनेमा, 24 घंटे में एक करोड़ कमाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ शुक्रवार को रिलीज हुई है। रिलीज के पहले ही दिन लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों के सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भर गए। खासकर युवाओं और हिंदूवादी संगठनों में फिल्म को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। फिल्म का पहला शो देखने वालों का कहना है कि यह केवल मनोरंजन भर नहीं, बल्कि प्रेरणा से भरी एक कहानी है, जो बताती है कि कठिन परिस्थितियों में भी संकल्प और समर्पण के साथ बड़ा बदलाव संभव है। शुरुआती प्रदर्शन के बाद ही फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे तक फिल्म लगभग 20 लाख की कमाई कर चुकी थी और शनिवार दोपहर 1 बजे तक यह आंकड़ा एक करोड़ के करीब पहुंच गया है।


रवींद्र गौतम निर्देशक, दिनेश लाल यादव व परेश रावल एक्टर

फिल्म की बात करें तो ‘अजेय’ का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है। यह शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है। फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। उनके साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव और पवन मल्होत्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं। पहले दिन की सफलता और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए यह साफ है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में और बड़ी सफलता हासिल कर सकती है।


यह भी पढ़ें- राजाभैया की पत्नी भानवी कुमारी को जान का खतरा? पीएम मोदी-सीएम योगी को पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार!

advertisement image