कहीं आपका भी न पड़ जाए ऐसी दुल्हन से पाला! जानकर कहेंगे नहीं करनी शादी..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Jun 2025, 07:07 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आती हैं। अब लखीमपुर खीरी जिलि से ऐसा ही विचित्र मामला सामने आया है। इसे जानकर आप कहेंगे कि शादी ही नहीं करनी यार। आइये खबर में जानते हैं कि दुल्हन ने आखिर ऐसा कौन सा कांड किया है?

लखीमपुर खीरी जिले में एक नई-नवेली दुल्हन हफ्ते भर में घर खाली कर अपने साथ घर से सारा कैश और गहने लेकर फरार हो गई। इस मामले की चर्चा गांव में जोरों से हो रही है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पूरा मामला जनपद की फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के मुड़िया खुर्द गांव की है। जहां मुड़िया खुर्द गांव के रहने वाले राजेंद्र (55) पुत्र चंद्रपाल ने हाल ही में चौथी बार शादी की थी। राजेंद्र की पहले की पत्नियों से कुल 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटियां और 3 बेटे हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं उसकी तीनों पत्नियों की मौत हो चुकी है। अब राजेंद्र ने चौथी शादी की थी और नई नवेली दुल्हन भी शादी के सात दिन बाद गहने और कैश लेकर फरार हो गई।


ग्रामीणों के मुताबिक राजेंद्र ने हफ्ते भर पहले ही गोंडा जिले की रहने वाली महिला से शादी की थी। यह शादी मंदिर में पंडित सुरेंद्र कुमार अवस्थी द्वारा कराई गई थी। मंदिर में अन्नपूर्णेश्वरी दुर्गा माता के सामने वर-वधू ने एक-दूसरे को माला पहनाई और जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं थीं। विवाह के समय वधू पक्ष से कोई नहीं था, जबकि वर पक्ष से राजेंद्र का पूरा परिवार मौजूद था। गांववालों को भी इस शादी में कुछ अजीब जरूर लगा, लेकिन किसी ने पूछताछ नहीं की। शादी के 7वें दिन घर वालों को बेहोश कर दुल्हन भाग गई। शादी के 7वें दिन सुबह जब घर के सदस्य सोकर नहीं उठे तो पड़ोसियों को शक हुआ। जब दरवाजा तोड़ा गया तो पूरे घर के लोग बेसुध पड़े मिले। घर से नकदी और सोने-चांदी के गहने गायब थे। घर में फैली दवाओं और खाली पड़े पत्तों से पता चला कि सबको नींद की दवा देकर बेहोश किया गया था।


राजेंद्र के रिश्तेदारों ने बताया कि महिला के बारे में बहुत कम जानकारी थी। बस इतना पता चला था कि वह गोंडा जिले के किसी गांव की रहने वाली है।अब पुलिस को इस ‘लुटेरी दुल्हन’ की तलाश है। हालांकि फूलबेहड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधराज सिंह सेंगर ने बताया कि अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। घटना संज्ञान में आई है, तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।


यह भी पढ़ें- अफेयर के शक में पत्नी को दी मौत, फिर थाने लेकर पहुंच गया ऐसी चीज कि पुलिस वाले भी रह गए दंग!

advertisement image