आपको टच करना चाहता हूं.. दारोगा ने दहेज पीड़िता से गंदी डिमांड! एसपी ने लिया एक्शन, जानकर कहेंगे बढ़िया किया..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Jul 2025, 07:48 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक दारोगा ने दहेज पीड़िता से ऐसी डिमांड कर दी कि पीड़िता को मजबूरन एसपी से शिकायत करनी पड़ी। इस मामले में एसपी ने आरोपी एसआई के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।

बांदा जिले में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने गई एक पीड़िता के साथ विवेचक ने उससे अश्लील बातें की। दारोगा ने उससे गंडी डिमांड की तो पीड़िता ने विवेचक की इश्किया बातों की रिकॉर्डिंग कर लिया। इसके बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक को रिकॉर्डिंग सौंपते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही इस मामले की जांच का जिम्मा नरैनी क्षेत्राधिकारी को सौंपा है।


दरअसल यह मामला कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से जुड़ा है। उसकी शादी 2 मार्च 2016 को मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। विवाह के बाद से ही पीड़िता को ससुराल में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। महिला के मुताबिक पति का कथित तौर पर अपनी भाभी से अवैध संबंध था। इसका विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। पीड़िता ने जब अपने पिता को यह सब बताया तो उन्होंने भी उसे घर न आने की हिदायत दी। मजबूरी में वह कालिंजर थाने पहुंची। वहां 15 जून को उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और विवेचना की जिम्मेदारी बरछा चौकी के एसआई पवन कुमार को दी गई।


एफआईआर के बाद पवन कुमार ने अपनी निजी कार से पीड़िता को उसकी ससुराल ले जाने का निर्णय लिया। कार में पीड़िता अपने पांच साल के बेटे के साथ पीछे बैठी थी, लेकिन पवन कुमार ने उसे आगे बुलाकर बैठा लिया और रास्ते में अश्लील बातें करना शुरू कर दीं। पीड़िता को जब उसके इरादों पर शक हुआ तो उसने फोन पर होने वाली बातों की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। बाद में यह सबूत लेकर वह एसपी कार्यालय पहुंची और सब इंस्पेक्टर की हरकतों की शिकायत की।


एसपी पलाश बंसल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पवन कुमार को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया और विवेचना दूसरे थाने को ट्रांसफर कर दी। साथ ही इस प्रकरण की जांच सीओ नरैनी को सौंपी है। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसका मौसिया ससुर भी उस पर बुरी नजर रखता है और अकेले में साथ चलने का दबाव डालता है। उसने कई बार रास्ते में अभद्रता भी की है। इस पूरे मामले ने महिला सुरक्षा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें-  अय्याशी की खातिर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम! मामला जान सन्न रह जाएंगे आप..

advertisement image