प्रतापगढ़ का बेधन गोपालपुर गांव, चोरों ने कर दिया ऐसा कांड, अब पुलिस भी माथा पकड़कर बैठी, मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Dec 2025, 08:20 pm
news-banner

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने एक ही रात में तीन घरों से लाखों का माल पार कर दिया है और किसी को भनक तक नहीं लगी, जबकि तीनों घर अगल-बगल ही थे। इस चोरी से हर कोई दंग है।

प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बेधन गोपालपुर गांव में चोरों ने एक ही रात में तीन सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दी। बताया जा रहा है कि चोरों ने सुनियोजित तरीके से घरों के दरवाजे काटकर अंदर घुसे और अलमारियों को काटकर तिजोरियों में रखे दुल्हनों के कीमती जेवरात निकाल लिए। वारदात के दौरान लाखों रुपये की ज्वेलरी के साथ करीब 45 लाख रुपये की नकदी भी चोरी कर ले गए। तीनों घर अगल-बगल होने के बावजूद किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिजनों ने कमरों का नजारा देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बाघराय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- खेत पर सो रहा था किसान, अचानक दुश्मनों ने कर दिया हमला, पूरा मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image