काशी के कांडी हसबैंड-वाइफ, घर में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने दबोचा, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Jan 2026, 01:01 pm
news-banner

वाराणसी के कैंट इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया। पति-पत्नी अपने घर में देह व्यापार चला रहे थे। छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां मिले और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। यहां पति-पत्नी अपने ही घर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। बुधवार को पुलिस ने पड़ोसियों की सूचना पर छापेमारी कर इस अवैध गतिविधि का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान कुछ युवक-युवतियां आपत्तिजनक और अर्धनग्न अवस्था में मिले। पुलिस ने मौके से दो युवक और एक युवती को हिरासत में लिया, जबकि मुख्य आरोपी पति फरार हो गया।


स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार
पुलिस के मुताबिक, यह स्पा सेंटर कैंट इलाके के मकबूल आलम रोड स्थित आजाद नगर कॉलोनी में चल रहा था। आरोपी समीर सिद्दीकी (32) अपने पांच मंजिला मकान में “एसके इंटरप्राइजेज” के नाम से स्पा सेंटर चला रहा था। शुरुआत में यह सामान्य स्पा के रूप में संचालित किया गया, लेकिन धीरे-धीरे इसे देह व्यापार के अड्डे में तब्दील कर दिया गया। इस पूरे नेटवर्क में समीर की पत्नी तरन्नुम (30) भी सक्रिय रूप से शामिल थी। पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर में रोज बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां आते-जाते थे, लेकिन इलाके में किसी को इस गोरखधंधे की भनक तक नहीं लगी।


दो साल से चल रहा था अवैध धंधा
जांच में सामने आया है कि यह सेक्स रैकेट पिछले करीब दो साल से चल रहा था। हैरानी की बात यह है कि मकान के एक हिस्से में किरायेदार भी रहते थे और आसपास पुलिस अधिकारियों की कॉलोनी भी है। इसके बावजूद लंबे समय तक यह गतिविधि छिपी रही। समीर सिद्दीकी के तीन बच्चे हैं—दो बेटियां (17 और 10 साल) और एक 8 साल का बेटा। पुलिस को छापेमारी के दौरान दो कमरों के दरवाजे तोड़ने पड़े, जिनके अंदर शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए।


पड़ोसियों की सूचना से हुआ खुलासा
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि पड़ोसियों से मकान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा। छापेमारी के दौरान आरोपी समीर सिद्दीकी मौके से फरार हो गया, जबकि उसकी पत्नी तरन्नुम समेत दो महिलाएं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में फास्ट फूड बना जानलेवा, अब एक और युवती की मौत, पहले भी जा चुकी हैं कई जानें, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image