Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Jul 2025, 02:39 pm
सीतापुर के कमलापुर निवासी सलमान शेख पर मड़ियांव की एक महिला, उसकी पांच वर्षीय बेटी और उसकी बहन के अपहरण का गंभीर आरोप लगा है। महिला के पति ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सलमान ने धर्मांतरण के उद्देश्य से यह सब किया है। इस आधार पर पुलिस ने सलमान के खिलाफ अपहरण और धर्म परिवर्तन के मामले में एफआईआर दर्ज की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी के छांगुर बाबा से संबंधों की भी जांच कर रही है। पीड़ित पति ने अपने परिवार के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
युवक ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी अचानक बीमार हो गई थी। इसके चलते उसने अपनी साली को देखभाल के लिए घर बुला लिया था। इस दौरान सलमान उनकी साली के संपर्क में आया और धीरे-धीरे उनके घर आने-जाने लगा। पीड़ित का आरोप है कि सलमान ने साली को झांसे में लेकर प्रेम जाल में फंसा लिया और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उन्हें प्रलोभन देने लगा। उसने तीनों महिलाओं को धर्म परिवर्तन के बदले मोटी रकम देने की बात कही और अंत में उन्हें अपने साथ भगा ले गया। इतना ही नहीं आरोपी घर से 1.65 लाख रुपये नकद और कीमती जेवर भी साथ ले गया। पीड़ित का कहना है कि सलमान अक्सर तभी उनके घर आता था जब वह घर पर मौजूद नहीं होते थे। कई बार उन्होंने साली को इसके लिए टोका भी, लेकिन वह सलमान को सिर्फ एक दोस्त बताकर बात टाल देती थी। हालांकि जब पत्नी ने सलमान द्वारा दिए जा रहे धर्मांतरण के प्रस्ताव की बात की तो पीड़ित ने इसका विरोध किया। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि आरोपी उसके पूरे परिवार को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले जाएगा।
आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद पीड़ित ने दो दिन तक संभावित जगहों पर तीनों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंत में वह थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि तीनों के मोबाइल फोन भी बंद हैं, जिससे संपर्क करना असंभव हो गया है। पुलिस अब सर्विलांस की मदद से सलमान की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि सलमान के साथ और कौन-कौन लोग इस घटना में शामिल हैं। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बीजेपी की महिला विधायक बोलीं- छांगुर बाबा के प्रजनांग काट देना चाहिए