पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा, फिर पति ने उठाया ये कदम..जानकर होगी हैरानी!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Jun 2025, 11:18 am
news-banner
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ गंदा काम करते पकड़ लिया। इसको लेकर उसके पत्नी के साथ जो सुलूक किया, हर कोई यही कह रहा है कि ठीक किया। आइये खबर में पूरा मामला जानते हैं।

गोंडा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसको लेकर उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ मंदिर में करवा दी। मंदिर में पहले उसने पत्नी की मांग का सिंदूर धोया और फिर पंडित को बुलाकर दोनों की शादी करवाई। यह घटना खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट के दान बहादुर डीह गांव की है। इस शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।


दान बहादुर डीह गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र की शादी 15 साल पहले करिश्मा से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनमें एक 11 साल का बेटा और 7 साल की बेटी है। हरिश्चंद्र सूरत में काम करता था, लेकिन फिलहाल बीमारी के चलते घर पर ही रह रहा था। इसी दौरान करिश्मा का प्रेम संबंध महराजगंज निवासी शिवराज चौहान से हो गया, जो सूरत में ही काम करता है। हरिश्चंद्र को इस रिश्ते के बारे में पहले से ही शक था।


गुरुवार को हरिश्चंद्र दवा लेने बाजार गया था, तभी कुछ लोगों ने उसे बताया कि उसकी पत्नी किसी अनजान व्यक्ति के साथ घर में है। वह तुरंत घर पहुंचा और करिश्मा को शिवराज के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद हरिश्चंद्र ने शांतिपूर्वक फैसला लिया कि वह अपनी पत्नी की प्रेमी से शादी करवाएगा। उसने गांव के लोगों को इकट्ठा किया और पत्नी, प्रेमी और पंडित को लेकर गांव से कुछ दूरी पर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर पहुंचा।


मंदिर में पहले हरिश्चंद्र ने अपनी पत्नी की मांग का सिंदूर खुद पानी से धोया और फिर पंडित के माध्यम से करिश्मा की शिवराज से विधिवत शादी करवाई। शादी के बाद करिश्मा अपनी बेटी को साथ लेकर चली गई, जबकि बेटा अपने पिता के साथ ही रहने की जिद कर रहा था और वह पिता के साथ रुक गया। हरिश्चंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे पहले भी मारने की कोशिश कर चुकी है। उसने बताया कि पत्नी ने उसे जहर देने की कोशिश की थी और बेटे को भी जहरीली दवा देकर मारने की साजिश रची थी। वहीं करिश्मा का कहना है कि यह सब उसके साथ जबरदस्ती किया गया और उसे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं थी। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।


यह भी पढ़ें- आधी रात को दुल्हन ने पति को पिलाई नशीली लस्सी, फिर प्रेमी के साथ मिलकर कर दिया तगड़ा कांड..

advertisement image