जिन कुत्तों को रोज बिस्किट खिलाते थे दयाराम, उन्होंने ही सोते समय कर दिया कांड, आप कहेंगे कुत्ते भी निकले बेवफा!

यूरी के बाराबंकी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक आवारा कुत्तों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उनकी जान ले ली है। बुजुर्ग जिन कुत्तों को रोजाना बिस्टिक खिलाते थे, उन कुत्तों ने ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया। आइये पूरा मामला जानते हैं।
advertisement image