पति बोला, रात में मेरी बीवी बन जाती है नागिन, डसने को दौड़ती है.. पूरा मामला जान हैरत में पड़ जाएंगे आप!

यूपी के सीतापुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर हैरतभरे आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसकी पत्नी नागिन है। रात में अपना जिस्म बदल लेती है और फिर मुझे काटने को दौड़ती है। आइये पूरा मामला जानते हैं।
advertisement image