Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 28 Dec 2025, 01:21 pm
सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लव मैरिज करने वाले पति-पत्नी के शव एक ही फंदे से पेड़ पर लटके मिले। हैरान करने वाली बात यह रही कि जिस पेड़ के नीचे बने मंदिर में दोनों ने 22 दिन पहले गुपचुप शादी की थी, उसी पेड़ से दोनों के शव लटके हुए पाए गए। रविवार सुबह गांव के लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला हरगांव थाना क्षेत्र के अनियापुर गांव का है, जो जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है।
तीन साल का प्रेम, 22 दिन पहले हुई थी शादी
मृतकों की पहचान खुशीराम (22) और मोहिनी (20) के रूप में हुई है। दोनों के बीच करीब तीन साल से प्रेम संबंध था। 6 दिसंबर को दोनों ने गांव के महामई मंदिर में चोरी-छिपे शादी कर ली थी। शादी की भनक लगते ही दोनों परिवार मौके पर पहुंच गए थे। तब तक दोनों सात फेरे ले चुके थे। काफी मान-मनौव्वल के बाद दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और मोहिनी को बहू बनाकर खुशीराम के घर ले आए थे। परिजनों के मुताबिक शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था और दोनों खुश नजर आ रहे थे। खुशीराम की भाभी रीता ने बताया कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे और पटीदारी में आते थे। इसी वजह से गांव और आसपास के लोगों में इस शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही थीं। हालांकि, परिवार ने मामले को सुलझा लिया था और दोनों को आशीर्वाद दिया गया था।
शनिवार रात घर से निकले, सुबह पेड़ से लटके मिले शव
परिजनों के अनुसार शनिवार रात खुशीराम और मोहिनी ने परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए। रविवार सुबह जब मोहिनी कमरे में नहीं मिली तो घरवालों ने आसपास तलाश की। मोहिनी का मायका महज 20 फीट की दूरी पर था, वहां भी पूछताछ की गई, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। कुछ देर बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मंदिर के पास पेड़ से दोनों के शव लटक रहे हैं। परिवार जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि दोनों एक ही रस्सी के फंदे से लटके हुए थे और उनके पैर जमीन को छू रहे थे। यही वजह है कि आत्महत्या के साथ-साथ हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। जिस मंदिर में दोनों ने शादी की थी, उसी स्थान पर यह घटना होने से गांव में सन्नाटा पसर गया।
आत्महत्या या हत्या, सभी एंगल से जांच में जुटी पुलिस
सीओ नेहा त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। थाना प्रभारी बलवंत शाही के अनुसार दोनों ने नई रस्सी से फांसी लगाई है और फिलहाल परिजन किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं। गांव में दो तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि रिश्ते में भाई-बहन होने के कारण सामाजिक दबाव से दोनों टूट गए और आत्महत्या कर ली। वहीं कुछ का मानना है कि परिवार की औपचारिक सहमति के बावजूद दोनों को मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा था। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बेटे और बेटी का शव देखकर चीख पड़े पीसीएस ऑफिसर, बोले- अब जिंदा रहकर मैं ही क्या करूंगा