मऊ का होनहार युवा, 20 साल की उम्र में लिख डालीं दो किताबें, कभी साइकिल से बेचता था मसाला

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर मऊ के अरुण चौरसिया ने 20 साल की हैरत में डाल देने वाली उपबल्धि हासिल की है। उन्होंने इस छोटी सी उम्र में दो किताबें लिखकर साहित्य और पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने मास्टर्स करते हुए नेट-जेआरएफ भी पास किया है। आइ
advertisement image