नमकीन फैक्ट्री में बदमाशों ने लगा दी आग, मालिक के पेट में घोंप दिया चाकू, फिर मरा समझकर भागे, अब पुलिस कर रही तलाश

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Jan 2026, 06:39 pm
news-banner

मऊ के घोसी क्षेत्र में बदमाशों ने नमकीन फैक्ट्री में आग लगाई और विरोध पर संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला किया। पेट में तीन घंटे तक चाकू फंसा रहा। पुलिस ने 10 आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया।

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के दरियाबाद गांव में मंगलवार शाम दबंगई और हिंसा की सनसनीखेज घटना सामने आई। बदमाशों ने नमकीन फैक्ट्री में आग लगा दी और विरोध करने पर फैक्ट्री संचालक उदयभान पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर उन्हें मरा समझकर मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि उदयभान के पेट में चाकू करीब तीन घंटे तक फंसा रहा। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल होते हुए बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


फैक्ट्री में घुसकर गाली-गलौज, फिर लगाई आग
पीड़ित उदयभान मधुबन थाना क्षेत्र के सिधा अहिलासपुर गांव के निवासी हैं और दरियाबाद गांव में नहर किनारे शहीद मार्ग नमकीन फैक्ट्री का संचालन करते हैं। मंगलवार शाम करीब आठ बजे औलियापुर जामडीह, रघौली, सिपाह, मझवारा, दरियाबाद, सुल्तानीपुर और बलिया जनपद से आए करीब दस लोग फैक्ट्री में पहुंचे। आरोप है कि सभी गाली-गलौज करते हुए जबरन फैक्ट्री में घुस गए और वहां आग लगा दी। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। जब उदयभान ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।


मरा समझ छोड़ गए, पेट में तीन घंटे फंसा रहा चाकू
हमले के बाद आरोपी उदयभान को अधमरा छोड़कर फरार हो गए। शोर सुनकर उनके भाई बृजभान मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल उदयभान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी ले जाया गया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उदयभान के पेट में फंसा चाकू निकाला, जो करीब तीन घंटे तक अंदर ही रहा। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


10 नामजद पर हत्या के प्रयास का मुकदमा
घायल उदयभान की तहरीर पर पुलिस ने जयराम राजभर, सूरज गोंड़, ओमप्रकाश, गोपाल वर्मा, रामकेवल चौहान, पन्ना पटेल, मनोज कुमार, ऋषिकेश, सुमित और राजकुमार पटेल समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।


यह भी पढ़ें- 48 साल के अधेड़ ने की मासूम के साथ शर्मनाक हरकत, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, हर कोई बोला बढ़िया

advertisement image