बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, जानिए किसने और क्यों चलवाई गोली?

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 13 Sep 2025, 10:43 am
news-banner
बरेली: अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर दो राउंड फायरिंग — पुलिस ने पांच-टीम गठित कर शुरू की जांच, परिवार सुरक्षित

बरेली। शहर के पुलिस लाइन परिसर के पास स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी घर पर देर रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित ने फायरिंग की जिम्मेदारी लेने के साथ परिवार और फिल्म जगत को लेकर धमकी भरे बयान भी जारी किए हैं। वहीं, पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।


घर के अंदर सो रहा था परिवार

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी की ओर से सूचना मिली कि उनके घर के बाहर फायरिंग हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की दीवार में गोली के निशान पाए। घटना के समय घर में जगदीश पाटनी, उनकी पत्नी व उनकी बेटी रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी मौजूद थीं और सभी सो रहे थे। किसी को चोट नहीं आई है। परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमे दो लोग एक बाइक पर भागते हुए दिखे। जिसमें आगे बैठा युवक हेलमेट पहने था।फुटेज और अन्य सबूत हाथ लगने पर घटना के सिलसिले में आरोपियों की खोज तेज कर दी गई है।


पांच टीमें गठित, सर्विलांस और एसओजी शामिल

एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में सर्विलांस और विशेष जांच दल (एसओजी) भी शामिल हैं। टीमों को आरोपियों के सुराग तलाशने, सीसीटीवी फुटेज की विस्तृत पड़ताल, मौका-मुहैया सबूत और सोशल मीडिया खातों की जांच की जिम्मेदारी दी गई है।


 ये तो महज एक ट्रेलर था

वहं,गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है... राम राम सभी भाइयों को.. मैं वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण (डेलाणा), भाइयों आज ये जो खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नंबर 40, सिविल लाइंस बरेली, यूपी) में फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है। इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था। इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। आराध्य देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा। ये तो महज एक ट्रेलर था। अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोंड़ेगे।


परिवार को सुरक्षा का आश्वासन, शहर में सतर्कता बढ़ाई गई

पुलिस ने बताया कि पोस्ट करने वाले/दावे करने वाले अकाउंट्स की पहचान तथा सत्यापन किया जा रहा है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर कोई भी कथित दावा अगर सच्चा पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने परिवार से मिलकर सुरक्षा का आश्वासन दिया है। इलाके में अतिरिक्त गोँश्ती व चैकिंग बढ़ा दी गई है तथा आसपास के सीसीटीवी फीड, पेट्रोल पंप व अन्य संभावित कैमरा फुटेज उठवाकर जांच चल रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने घटना से संबंधित कोई संदिग्ध फोटो/वीडियो या सूचना अपने पास रखी हो तो उसे निःसंकोच थाने के समक्ष जमा कराएं।

advertisement image