Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Jun 2025, 11:41 am
महिलाओं से अवैध संबंधों को लेकर पत्नी ने की दरोगा पति की शिकायत
फतेहपुर जिले में एक महिला ने अपने पति, जो कि पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा हैं, पर गंभीर आरोप लगाते हुए विभागीय जांच की मांग की है। पीड़िता पिंकी यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके पति उपनिरीक्षक भुनेश्वर यादव (जिनका नाम कुछ रिकॉर्ड में भुन्देश्वर यादव भी दर्ज है) अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखते हैं।
महिला का कहना है कि पहले पति ने अपनी सेवा पुस्तिका में उसे पत्नी के रूप में दर्ज नहीं किया था। शिकायत के बाद उसका नाम दर्ज तो हुआ, लेकिन अब भी परिवार को लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। पिंकी ने आरोप लगाया कि दरोगा पति चरित्रहीन हैं और विभागीय पद पर रहते हुए भी दूसरों से संबंध बनाते हैं। इतना ही नहीं, वह कभी अपना नाम ‘भुन्देश्वर’ तो कभी ‘भुनेश्वर’ बताकर पहचान छुपाने की कोशिश करते हैं, जिससे दस्तावेजों में गड़बड़ी हो रही है। उनकी बेटी अर्पिता यादव, जो 9वीं कक्षा की छात्रा है, हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होने वाली है, लेकिन आधार और स्कूल रिकॉर्ड में पिता के नाम में अंतर होने से कठिनाई हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले की जांच कराए जाने का भरोसा दिलाया है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संभव है।
एक्सप्रेसवे पिकअप से टकराई एम्बुलेंस, 5 की मौत
अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के चौरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक एंबुलेंस पिकअप से टकरा गई। इस हादसे में एम्बुलेंस सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा माइलस्टोन 59.70 के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के फिरोजपुर में अशोक शर्मा की मौत के बाद उनका शव बिहार के समस्तीपुर स्थित पैतृक गांव पहुंचाया जा रहा था। एम्बुलेंस में मृतक के बेटे राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा (26), गांव के रवि शर्मा (28), रिश्तेदार फुलो शर्मा (45), शंभू राय (46) और चालक आबिद (28) तथा सरफराज (30) सवार थे। तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने आगे चल रही पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में राजकुमार, रवि, फुलो, आबिद और सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंभू राय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले जिला अस्पताल फिर एम्स रायबरेली रेफर किया गया। सूचना पर डीएम संजय कुमार चौहान, एसपी अपर्णा रजत कौशिक समेत यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य के बाद यातायात को सामान्य किया गया। हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक को नींद लगना माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थन नारे वाली टीशर्ट पहनकर खुलेआम घूम रहा था शख्स, फिर पुलिस ने जो किया...