Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Jun 2025, 11:08 am
खालिस्तान समर्थक नारे वाली टी-शर्ट पहनने पर कार्रवाई
लखीमपुर खीरी में खालिस्तान समर्थक नारे वाली टी-शर्ट पहनने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। मामला नीमगांव थाना क्षेत्र के गोविंदनगर गांव का है। यहां रविंद्र सिंह उर्फ रवि नाम का राजमिस्त्री बाइक पर खालिस्तान समर्थक नारे वाली टी-शर्ट पहनकर घूमता नजर आया। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसको लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया कि रविंद्र सिंह को यह टी-शर्ट उसके मालिक जीवन प्रकाश सिंह ने दी थी। दरअसल रविंद्र को अपनी बीमार सास को अस्पताल ले जाना था और उसके कपड़े गंदे हो चुके थे, जिस वजह से जीवन प्रकाश ने उसे यह टी-शर्ट उधार दी थी। जीवन प्रकाश ने यह टी-शर्ट अमृतसर से आए अपने रिश्तेदार राजवीर सिंह से ली थी। राजवीर ने पुलिस को बताया कि उसने यह टी-शर्ट अमृतसर के लोकल बाजार से खरीदी थी और उसे उस पर लिखे नारों की जानकारी नहीं थी। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि जांच में रविंद्र का इस विवादित नारे से कोई संबंध नहीं पाया गया। उससे BNS की धारा 127 के तहत अंडरटेकिंग लेकर रिहा कर दिया गया है।
ऑपरेशन क्लीन जारी, मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को ठोका
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर अकोढ़िया गांव में रविवार सुबह पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एसओजी और खागा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम लूट, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधी मनोज रैदास को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनोज बाइक से इलाके में आने वाला है। जैसे ही पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, उसने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। मनोज रैदास पर फतेहपुर और कौशांबी जिलों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है। मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
दबंगों ने परिवार को पीटा, बच्चे को जमीन पर पटका
लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार के कई लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। निषाद नगर माजरा मुंडा बुजुर्ग की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि कुछ दबंग गाली-गलौज कर रहे थे। महिला ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। महिला की सास और जेठानी को भी बेरहमी से पीटा गया। महिला के पति को जब घटना की जानकारी हुई और तो वह मौके पर पहुंचे। इस पर दबंगों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और मारपीट की। हैरानी की बात यह रही कि हमलावरों ने महिला के दो साल के मासूम बच्चे को जमीन पर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस हमले में परिवार के सभी सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला ने निघासन कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- शादी के तीन महीने बाद पत्नी ने किया वो, जो पति ने कभी सोचा न था..