Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Jun 2025, 02:30 pm
देशभर के कई राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में आज 27 जून को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस मनाया जा रहा है। इसको लेकर राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए हैं। उन्होंने कई युवा उद्यमियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। ग्रेटर नोएडा के जानेमाने युवा उद्यमी पवन ओझा को भी सीएम ने उद्यम क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्य के लिए शील्ड और अवॉर्ड दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'युवा अड्डा' और 'सीएम युवा' का भी शुभारंभ किया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी उद्यमियों को एमएसएमई दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि एमएसएमई इकाइयां ‘आत्मनिर्भर भारत’ की नींव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार निरंतर उद्यम और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार छोटे एवं मझोले उद्योगों को सशक्त बनाने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार कार्यरत है। आने वाले दिनों में हर हाथ स्वरोजगार होगा।
एमएसएमई सेक्टर को मजबूती देने का प्रयास
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में योगी सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में प्रदेश में एमएसएमई इकोसिस्टम को मजबूती देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के मौके पर यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़ी घोषणाएं करने के साथ विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया है। यह आयोजन रोजगार सृजन, उद्यमिता को प्रोत्साहन और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
पारंपरिक उद्योगों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र को प्रोत्साहन देना, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और पारंपरिक उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त इस दिवस को प्रदेश सरकार स्थानीय उद्यमिता को सशक्त बनाने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के एक अवसर के रूप में देख रही है। कार्यक्रम में युवाओं और कारीगरों को विशेष रूप से लाभान्वित करने वाली योजनाओं की घोषणाएं की गई हैं। इससे न केवल स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला ने भेजा ये मेसेज, पढ़कर खुश हो जाएंगे आप