मॉर्निंग वॉक पर निकली थी दारोगा की पत्नी, क्या पता था कुछ ऐसा होगा!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Jul 2025, 12:16 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक आटो ने मॉर्निंग वॉक पर निकले करीब 8 लोगों टक्कर मार दी। इस हादसे में लखनऊ में तैनात एक दारोगा की पत्नी की मौत हो गई, जबकि 7 महिलाएं व बच्चियां घायल हो गईं। आइये पूरा हादसा जानते हैं।

सड़क हादसे में महिला की मौत, सात घायल
इटावा के भरथना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कन्नौज हाईवे पर दो सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। सुबह साढ़े 5 बजे कृष्णा नगर मोहल्ले की पांच महिलाएं और दो बच्चियां मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। तभी इटावा से भरथना की ओर आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने डिग्री कॉलेज के पास उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में लखनऊ में तैनात दरोगा की पत्नी 45 वर्षीय ललिता की मौके पर ही मौत हो गई। रिया, पूनम, सीमा और नीतू समेत दो बच्चियां कविता व तन्नू घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से सभी को भरथना सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में चार महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया। ललिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। कुछ देर बाद ग्राम बंधारा के पास तेज रफ्तार कार ने दूधिया रवि कुमार (40) को टक्कर मार दी। सरकारी एम्बुलेंस से उसे भी भरथना सीएचसी लाया गया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


बुजुर्ग ने किया सुसाइड

सीतापुर जिले के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। ग्राम बोधिनी मजरा तेलियानी निवासी विक्रम सिंह का शव शुक्रवार को पंचवटी आश्रम के पास आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी तब हुई जब पास के खेत में काम कर रहे किसान ने शव देखा और मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अरविंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल परिजन गहरे सदमे में हैं।


करंट लगने से किसान की मौत

शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है। बाजपुर कुमरखा गांव निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद शुक्रवार को साइकिल से खेत में घास लेने जा रहे था, तभी रास्ते में हाई टेंशन लाइन के टूटे हुए तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे अनिल ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए थाने में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है।


यह भी पढ़ें- पत्नी ने ऑनलाइन मंगाया मौत का सामान, फिर पति के साथ जो किया! जानकर हैरान हो जाएंगे आप

advertisement image