Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Jul 2025, 10:48 am
फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र में युवक सुनील की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिलकर सुनील की हत्या की साजिश रची और उसे दही में जहर मिलाकर मार डाला। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गांव उलाऊ निवासी सुनील की मां रामढकेली ने 24 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने बेटे की मौत के लिए बहू शशि और गांव के युवक यादवेंद्र को जिम्मेदार ठहराया था। जांच में पता चला कि शशि और यादवेंद्र के बीच एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। सुनील इन दोनों के बीच बाधा बन रहा था। इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
ऑनलाइन मंगाया जहर, एक बार में नहीं मरा तो दो बार खिलाया
शशि ने प्रेमी के सहयोग से ऑनलाइन जहर मंगाया और 12 मई को सुनील को दही में मिलाकर खिला दिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के बाद जब वह कुछ ठीक हुआ और घर आया तो 14 मई को शशि ने दोबारा उसे जहर मिलाकर दही खिलाया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसे सामान्य मौत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया। अगर सुनील की मां को संदेह न होता और वह रिपोर्ट न दर्ज करातीं। इससे यह हत्याकांड उजागर नहीं हो पाता।
इंदौर में हत्या की तर्ज पर बनाया प्लान
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपियों ने इंदौर में हुई एक हत्या से प्रेरणा लेकर जहरीला पदार्थ ऑनलाइन मंगवाया था। सुनील यादव की शादी 12 साल पहले शशि से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। इनमें 10 वर्षीय अंशु और 6 वर्षीय दीपांशी शामिल हैं। सुनील खेती के साथ-साथ फिरोजाबाद में नौकरी करता था। अब पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद दोनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं।
पोस्टमॉर्टम न होने से पुलिस के लिए खड़ी हुई चुनौती
इस मामले में पुलिस को सबसे बड़ी चुनौती शव का पोस्टमार्टम न होना है। इससे कानूनी रूप से हत्या साबित करना मुश्किल हो सकता है। हालांकि पुलिस ने सुनील के कपड़े, बिस्तर की चादर और कॉल डिटेल्स को साक्ष्य के रूप में कलेक्ट किया है। इनके आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मजबूत मुकदमा तैयार कर रही है।
यह भी पढ़ें- किशोरी को बुलाया कारखाने, फिर खौफनाक वारदात! मामला जानकर खौल उठेगा खून