IAS अधिकारी आलोक कुमार को बड़ी उपलब्धि, अब संभालेंगे अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Jul 2025, 07:23 pm
news-banner
1993 बैच के IAS आलोक कुमार को मिला प्रमोशन, अब संभालेंगे अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी। प्रशासनिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता को मिला सम्मान, यूपी को मिलेगा नया प्रशासनिक बल।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1993 बैच के IAS अधिकारी आलोक कुमार (द्वितीय) को अपर मुख्य सचिव (ACS) के पद पर प्रमोशन दे दिया है। यह फैसला मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता और प्रमुख सचिव (नियुक्ति) एम. देवराज की मौजूदगी में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक में लिया गया। प्रमोशन मिलने के बाद आलोक कुमार ने खुशी जाहिर की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लिखा, "आज मेरे करियर का एक अहम पड़ाव आया है, क्योंकि अब मैं अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालने जा रहा हूं।"


'आलोक कुमार ने आगे लिखा, "32 साल पहले मैंने IAS परीक्षा पास करके इस सफर की शुरुआत की थी और यह सफर लगातार जारी है। यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि मेरे सहयोगियों, मार्गदर्शकों, दोस्तों और परिवार की भी है, जिन्होंने हर मुश्किल और कामयाबी में मेरा साथ दिया। इन सालों में मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मेरे इरादों की कई बार परीक्षा हुई, लेकिन मेरे साथ काम करने वालों और सीनियर्स का पूरा समर्थन हमेशा मेरे साथ रहा। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। उनके हौसले और समर्पण ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने की ताकत दी। उन्होंने मुझमें जिम्मेदारी और कमिटमेंट का जज्बा भरा। इस नई भूमिका में मैं सरकार की नीतियों को और बेहतर ढंग से लागू करने और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का वादा करता हूं।'


प्रशासन को मिलेगी नई ताकत

बता दें कि प्रमोशन कमेटी की यह बैठक गुरुवार को हुई थी और उसी दिन प्रमोशन के फैसले को मंजूरी मिल गई। अगले दिन यानी शुक्रवार को प्रमोशन का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया। इस आदेश में आलोक कुमार के साथ-साथ वीना कुमारी मीना का नाम भी शामिल है। दोनों अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 'यह फैसला न सिर्फ अधिकारियों का हौसला बढ़ाएगा, बल्कि प्रदेश में प्रशासनिक कामकाज को और बेहतर करने में भी मदद करेगा। उन्होंने दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।'



कमाल का है दोनों अफसरों का अनुभव

आलोक कुमार और वीना कुमारी मीना 1993 बैच के बहुत अनुभवी IAS अधिकारी हैं। दोनों ने अपने लंबे करियर में कई अहम पदों पर काम करते हुए शानदार कामकाज का सबूत दिया है। आलोक कुमार ने कई विभागों में बेहतरीन नेतृत्व दिखाया है, वहीं वीना कुमारी मीना इस वक्त प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग, गन्ना विकास और आबकारी विभाग में काम कर रही हैं। हाल ही में उन्हें आयुष विभाग की जिम्मेदारी से हटाया गया था। प्रमोशन के बाद दोनों अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव का पदनाम मिल गया है। साथ ही, अब उन्हें 2,25,000 रुपये का सैलरी स्केल मिलेगा, जो उनकी सीनियरिटी और प्रशासनिक अनुभव को दिखाता है।


पहले भी कई अफसरों को मिला प्रमोशन

पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश में कई IAS अधिकारियों के तबादले और प्रमोशन हुए हैं। जुलाई 2024 में 1991 और 1992 बैच के पाँच सीनियर अधिकारियों एल. वेंकटेश्वर लू, बाबू लाल मीना, राजेश कुमार सिंह, नरेंद्र भूषण और अनुराग श्रीवास्तव को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट किया गया था। इसके अलावा, जनवरी 2025 में एक साथ 46 IAS अधिकारियों का तबादला हुआ, जिसमें कई सीनियर अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गईं। ये प्रशासनिक बदलाव सरकार की कार्यकुशलता बढ़ाने और अलग-अलग विभागों में बेहतर तालमेल बनाने के मकसद से किए गए थे। अब सरकार का यह ताजा फैसला प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह आने वाले वक्त में प्रदेश की नीतियों को और बेहतर ढंग से लागू करने में मदद करेगा।


यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव की गद्दी पर सबकी नजर, मनोज कुमार को मिलेगा एक्सटेंशन या किसी और के सिर पर सजेगा ताज?

advertisement image