Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Jul 2025, 02:06 pm
मैनपुरी में एक सिरफिरे युवक ने बीएससी की छात्रा को मंदिर परिसर में गोली मार दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। छात्रा पूजा के लिए मंदिर गई थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे युवक ने उस पर डंडे से हमला किया और फिर तमंचे से पांच गोलियां दाग दीं। गोली छात्रा की छाती, कमर और पेट में लगी। इस दौरान वह लहूलुहान होकर मंदिर में गिर पड़ी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यह घटना शनिवार सुबह महाराजा तेज सिंह किले के पास स्थित रानी शिव मंदिर की है। छात्रा दिव्यांशी राठौर सौतियाना मोहल्ले की रहने वाली है और बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा है। वह नियमित रूप से मंदिर जाती थी। आरोपी युवक राहुल दिवाकर कोतवाली क्षेत्र का ही निवासी है और पहले से छात्रा से बातचीत करता था। कुछ समय पहले छात्रा की शादी तय हो गई थी, जिसके बाद उसने युवक से बातचीत बंद कर दी। युवक इस बात से नाराज था और उस पर दोबारा रिश्ता बनाने का दबाव बना रहा था। घटना के बाद युवक फरार हो गया है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। जब वह मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहा था तो फिसलकर गिर पड़ा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल छात्रा के भाई ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला नहीं है, बल्कि युवक उसकी बहन पर शादी का दबाव बना रहा था और पहले भी उस पर हमला कर चुका है। इसकी रिपोर्ट पहले दर्ज कराई गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी अरुण कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मंदिर परिसर की तलाशी ली और पुजारी समेत स्थानीय लोगों से पूछताछ की। आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लगातार दबिश के बाद आरोपी को तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- पत्नी ने ऑनलाइन मंगाया मौत का सामान, फिर पति के साथ जो किया! जानकर हैरान हो जाएंगे आप