Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Jun 2025, 06:56 pm
1- UP के विकास को अब एक और नई रफ्तार मिलेगी। जी हाँ, CM योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही पूर्वांचल को विकास का फास्ट ट्रैक मिल गया है, क्योंकि अब गोरखपुर से लखनऊ सिर्फ साढ़े तीन घंटे में और दिल्ली भी जल्दी पहुँचा जा सकेगा। बता दें, 92 किमी लंबा ये एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर और आजमगढ़ को जोड़ेगा। अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से व्यापार, रोजगार और निवेश की नई लहर देखने को मिलेगी।
2- इस बीच, यूपी के 20 से ज्यादा शहरों में बारिश ने दस्तक दे दी है। लखनऊ, सीतापुर और अमेठी में लगातार पानी बरसा, जिसके बाद सड़कों पर जलजमाव देखने को मिला। अमेठी में तो SP ऑफिस तक तालाब बन गया, और फायर ब्रिगेड को पानी निकालना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि अभी मानसून केवल पूर्वांचल के शहरों तक ही पहुँचा है।
3- अगर आप भी पत्नी के सामने पार्टी में डांस करते हैं, तो थोड़ा संभल जाएँ। कानपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक बर्थडे पार्टी में पति ने दूसरी महिला के साथ डांस किया। इससे पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया, और वो जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर चली गई। बात यहीं नहीं रुकी, पति जब उसे मनाने गया, तो पत्नी ने पुलिस बुलवा ली और उसकी पिटाई करवा दी। बाद में पुलिस ने दोनों को समझाया और घर भेज दिया।
4- इस बीच, एक और बड़ी खबर है। CM योगी ने सभी 75 जिलों को अल्टीमेटम दे दिया है और 30 जून तक विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। बता दें, ये प्रस्ताव स्थानीय जरूरतों के आधार पर बनाए जाएँगे। इसके साथ ही, हर जिले में PWD की 18 प्रमुख योजनाओं के तहत काम होगा, और 403 विधानसभा क्षेत्रों को कम से कम 2-3 योजनाओं का लाभ मिलेगा। योगी जी ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से ही शिलान्यास हो, ताकि जनता का भरोसा बना रहे।
5- अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और सीट की अदला-बदली करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट की अदला-बदली को लेकर खूब बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि झाँसी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार एक यात्री के साथ आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की। इस मारपीट में यात्री लहूलुहान हो गया। उसने आरोप लगाया कि यह मारपीट बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा के इशारे पर हुई, क्योंकि उसने विधायक के कहने पर उसे विडों सीट नहीं दी थी।
6- अगली खबर प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से जुड़ी है, जिसे सबसे सुरक्षित जेलों में माना जाता है। वहाँ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में DIG ने अचानक जेल का निरीक्षण किया और अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से नकदी बरामद हुई, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें, अली अहमद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है और जेल में बंद है। इस खुलासे के बाद डिप्टी जेलर और वार्डर को सस्पेंड कर दिया गया है, और दोनों पर विभागीय जाँच शुरू हो गई है।
7- इस बीच, गोंडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। पति हरिश्चंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी करिश्मा ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया। उसने कहा, "अब मैं इसे खुद से आज़ाद कर रहा हूँ, ताकि यह अपने प्रेमी के साथ रहे।" पत्नी का कहना है कि उसकी शादी जबरन करवाई गई थी, जबकि प्रेमी ने कहा कि वह इस रिश्ते से खुश है। बता दें, हरिश्चंद्र और करिश्मा की शादी 15 साल पहले हुई थी, और उनके दो बच्चे हैं। अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
8- सोनम-राजा केस जैसी ही वारदात अब UP के अलीगढ़ में हुई। यहाँ ललिता नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गोली मारकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि ललिता का प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि उसके पति ऋषि का चचेरा भाई था। बताया जा रहा है कि दोनों का अफेयर शादी से पहले से चल रहा था। वारदात के बाद ललिता ने झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस जाँच में पूरा सच सामने आ गया। अब ललिता गिरफ्तार है, और उसका प्रेमी फरार है।
9- गाँव के बेटे ने सैकड़ों जानें बचाईं। जी हाँ, यह सच है। उन्नाव के दबौली गाँव के सृजन मिश्रा ने अपनी हिम्मत से गुरुवार शाम एक बड़ा रेल हादसा टाल दिया। बकरी चरा रहे इस युवक ने देखा कि रेलवे ट्रैक धँस गया है और उसमें दरार पड़ गई है। उसी समय कानपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। बिना डरे सृजन ने अपनी लाल टी-शर्ट लहराकर ट्रेन को रुकवा दिया। ट्रेन रुक गई, पटरी की मरम्मत हुई, और हादसा टल गया।
10- वहीं, 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर काशी विश्वनाथ धाम में तेजी से तैयारियाँ चल रही हैं। लेकिन इस बार हर तरह के प्रोटोकॉल के कारण दर्शन पर रोक रहेगी। काशीवासियों को केवल सुबह 4-5 बजे और शाम 4-5 बजे झाँकी दर्शन की सुविधा मिलेगी, वह भी सामान्य दिनों में। सावन के सोमवार और पर्वों पर ऐसा नहीं होगा। मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि खाली पेट कतार में न लगें, क्योंकि भीड़ में समय लग सकता है। साथ ही, मोबाइल, घड़ी, तंबाकू, और बड़े बैग जैसी वस्तुएँ धाम में न लाएँ।