मुख्य सचिव की गद्दी पर सबकी नजर, मनोज कुमार को मिलेगा एक्सटेंशन या किसी और के सिर पर सजेगा ताज?

देश के सबसे बड़े राज्य यानी उत्तर प्रदेश में इन दिनों हलचल मच गई है। इसकी वजह मुख्य सचिव का रिटायरमेंट है। तमाम अधिकारी उन्हें रिटायरमेंट को अपने लिए अवसर के रूप में देख रहे हैं तो कई उनके सेवा विस्तार में अपनी भलाई देख रहे हैं। आइये पूरा मामला समझते हैं।
advertisement image