धमाका इतना तेज था कि छात्र के उड़े चीथड़े, बटोरने पड़े शरीर के अंग, मौके का नजारा देख बिलख पड़ा हर कोई!

यूपी के फर्रुखाबाद में हुए भीषण धमाके से पूरा इलाका दहशत में है। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मृतक छात्रों के परिजनों ने मौके का नजारा देखा तो सीना ही फट गया। सब जमीन पर बदहवाश होकर गिर पड़े।
advertisement image