तेजस राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, जानें पूरा मामला..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 30 May 2025, 04:19 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बड़ी साजिश की खबर सामने आई है। यहां बीती रात तेजस राजधानी ट्रेन पलटाने के लिए ट्रैक पर बड़े-बड़े बोल्डर रखे गए। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा टल गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

प्रयागराज में तेजस राजधानी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब भीरपुर और मेजा रेलवे स्टेशन के बीच अराजकतत्वों ने ट्रैक पर बड़े-बड़े बोल्डर रख दिए। ट्रेन के आने से पहले लोको पायलट ने समय रहते खतरे को भांप लिया और तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इस सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।


10 मिनट तक रुकी रही ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप-

ट्रेन को रोकने के बाद लोको पायलट ने इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आरपीएफ और अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। छिवकी स्टेशन से पहुंची आरपीएफ टीम ने घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया। सुरक्षा कारणों से ट्रेन को करीब 10 मिनट तक रोके रखा गया।


संयुक्त निरीक्षण में सामने आई साजिश की गंभीरता-

घटना की जांच के दौरान लोको पायलट के बयान और घटनास्थल की फोटोग्राफी के आधार पर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार डाउन ट्रैक पर किलोमीटर संख्या 794/18-16 के बीच गिट्टियां और बोल्डर रखे गए थे। यह स्थान भीरपुर और मेजा स्टेशन के बीच स्थित है। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि यह घटना किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर कराई गई थी।


आरपीएफ ने दर्ज किया मुकदमा-

हालांकि इस घटना में रेलवे को कोई भौतिक क्षति नहीं हुई है, लेकिन यदि ट्रेन समय पर न रुकती तो यह एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकती थी। आरपीएफ ने अज्ञात अराजकतत्वों के विरुद्ध छिवकी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अभी जारी है और रेलवे विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है।


लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा-

प्रयागराज में होने वाले इस हादसे को टालने में खासतौर पर लोको पायलटों ने अपनी भागीदारी दिखाई। ट्रैक पर पड़े बोल्डर नजर आते ही उन्होंने इमरजेंसी प्रेमक लगा दिया। जिससे ट्रेन समय रहते रुक गई और बड़ा हादसा टल गया। इस तरह सैकड़ों यात्रियों की जान पर बन आने से बच गई।

advertisement image