Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Jun 2025, 06:37 pm
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव में एक नवविवाहिता की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान रोशनी देवी के रूप में हुई है। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के खड़कपुर गांव निवासी रोशनी की शादी महज तीन महीने पहले 2 मार्च 2025 को सर्वेश उर्फ विक्रम सोनी के साथ हुई थी। उसके पति ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि शादी के बाद इतनी जल्दी ऐसी कोई घटना होगी।
परिजनों ने बताया कि रोशनी ने शुक्रवार रात बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शनिवार सुबह जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने दरवाजा खोला। कमरे के अंदर रोशनी साड़ी से बने फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने मौका-मुआयना कर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
मृतका के पिता विजय नारायण सोनी ने बेटी की मौत को हत्या करार दिया है। उनका आरोप है कि उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले लगातार और दहेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था और अंत में उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया गया। विजय नारायण ने यह भी दावा किया कि बेटी को पहले मारा गया और बाद में गला दबाकर लटका दिया गया ताकि मामला आत्महत्या लगे।
इस पूरे मामले में मंझिलगांव चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक जांच के अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। फिलहाल पूरे गांव में घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है।
बीमा घोटाला करने वाला गैंग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने बरेली में एक बड़े बीमा घोटाले का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें राहुल गिहार, जगदीश, सुरेंद्र गंगवार, बंटी, नरेन्द्र उर्फ नन्दू, संदीप, बासिद और प्रभाकर त्रिपाठी शामिल हैं। ये सभी एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे, जो फर्जी तरीके से बीमा कराकर क्लेम की रकम हड़पते थे। गिरोह वृद्ध व्यक्तियों के फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उनकी उम्र 18 से 50 साल के बीच दर्शाते थे। इसके बाद उनके नाम पर बीमा कराते थे। बीमा कराने के कुछ समय बाद उनकी मौत दर्शाकर क्लेम की रकम डकार जाते थे। इस फर्जीवाड़े की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने जांच शुरू की और आखिरकार बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित नैनीताल-बरेली हाईवे से इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे रैकेट की जांच में जुटी है और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पत्नी के साबुन से नहाया पति, फिर बीवी ने किया वो हाल! जानकर चौंक जाएंगे आप..