पत्नी के साबुन से नहाया पति, फिर बीवी ने किया वो हाल! जानकर चौंक जाएंगे आप..

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Jun 2025, 04:08 pm
news-banner

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पत्नी के साबुन से नहाया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इतना ही नहीं पत्नी ने पति पर हाथ तक उठा दिया। उसने पति का ऐसा हाल कर दिया कि आप भी जानकर कहेंगे कि शादी नहीं करनी यार।

अलीगढ़ जिले से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पत्नी के साबुन से नहाया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इतना ही नहीं पत्नी ने पति पर हाथ तक उठा दिया। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी और बात पुलिस तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस पति को थाने लेकर गई। वहां पुलिस ने भी उसकी पिटाई कर दी। पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से पीड़ित युवक समेत उसके परिजन नाराज हैं। वह न्याय की मांग कर रहे हैं।


दरअसल मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के रावणटीला मोहल्ले का है। यहां के निवासी प्रवीण का कहना है कि वह शुक्रवार सुबह बाथरूम में नहाकर निकला था। उसकी पत्नी ने पूछा कि किस साबुन से नहाए हो। जब उसने जवाब दिया कि बाथरूम में जो साबुन रखा था, उसी से नहा लिया। यह बात सुनकर पत्नी भड़क गई। दरअसल वह साबुन पत्नी का था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। प्रवीण का आरोप है कि गुस्से में पत्नी ने उस पर ईंट से हमला कर दिया। इसके जवाब में उसने पत्नी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पत्नी ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवीण को ज्वालापुर पुलिस चौकी ले गई। वहां पुलिस ने शांतिभंग की धारा में प्रवीण का चालान कर दिया गया।


प्रवीण का आरोप है कि चौकी में पुलिस ने डंडों से उसकी पिटाई की, जिससे उसके हाथ की कलाई में सूजन आ गई और एक उंगली का नाखून भी टूट गया। पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान हैं। उसका कहना है कि पुलिस ने न उसकी बात सुनी और न ही मामले की निष्पक्ष जांच की। पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की और उसे ही दोषी ठहरा दिया। प्रवीण की मां पुष्पा देवी ने भी बेटे की पिटाई का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बहू के कहने पर पुलिस घर आई और बिना सच्चाई जाने उनके बेटे को पकड़कर ले गई और चौकी में डंडों से पीटा। उन्होंने बेटे की चोटें दिखाते हुए पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


पुलिस अधिकारी सीओ थर्ड सर्वम सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं। घटना वाले दिन पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया और कुछ वीडियो भी पुलिस को दिखाए, जिनके आधार पर प्रवीण के खिलाफ शांतिभंग में मामला दर्ज किया गया। पति-पत्नी दोनों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस ने चौकी में मारपीट के आरोपों को सिरे से खारिज किया है और मामले की जांच जारी है। प्रवीण ने डीएम से निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- नाबालिग को डरा-धमकाकर किया गंदा काम, पुलिस का ठनका माथा! अब जो होगा..

advertisement image