Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Jun 2025, 11:10 am
युवक पर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप
इटावा जिले के जसवंत नगर क्षेत्र में एक नाबालिग ने पड़ीसी गांव के एक युवक पर दुष्कर्म और गर्भपात के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि दूसरे गांव का एक युवक दो साल से डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर रहा है। आए दिन वह मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। 4 माह पहले गर्भवती कर युवक ने शादी करने को झांसा देकर कहा कि 2 महीने में बालिग हो जाओगी, तब शादी करेंगे। इसके बाद युवक पलट गया और गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुझसे शादी नहीं करेंगे। पीड़िता का आरोप है कि जबरन दवा खिलाकर उसने गर्भपात करा दिया है। वही 15 दिन पहले युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने पर उसके भाईयों ने सुलहनामा और बालिग होने पर शादी कराने का झांसा देकर मिडिल स्कूल के पास बुलाया और मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गर्मी से राहत की कोशिश में नदी में डूबे चार दोस्त, दो के मिले शव
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में गर्मी से राहत पाने की कोशिश चार दोस्तों पर भारी पड़ गई। ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनपुर कटौली गांव के चार किशोर शुक्रवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद शारदा नदी के डेबर घाट पर नहाने गए। इनमें अविनाश (14), देवांश (15), उत्कर्ष (14) और राहुल (14) शामिल थे। उमस से परेशान ये सभी गहराई का अंदाजा लगाए बिना नदी में उतर गए और तेज बहाव में डूबने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। गोताखोरों ने दो किशोरों के शव बरामद कर लिए, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है और परिजन बेसुध हैं। एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि जल्द से जल्द लापता बच्चों को खोजा जा सके।
रेलवे पुल से नहर में छलांग लगा रहे 24 युवकों के खिलाफ एफआईआर
लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णक्षेत्र में रेलवे पुल से नहर में छलांग लग रहे 24 युवकों के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई की है। मैलानी आरपीएफ प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें 13 युवक कुकरा और 11 युवक अलीगंज क्षेत्र के भैठिया के रहने वाले हैं। वह बांकेगंज रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर स्थित सीतापुर ब्रांच नहर के रेलवे पुल पर गार्डर के ऊपर चढ़कर नहर में छलांग लगा रहे थे। वह रेलवे पटरी से मोटरसाइकिल भी निकालते थे और लाइन के किनारे वाहन खड़े करते थे। आरपीएफ ने 11 मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। ट्रेन के आने पर कुछ युवक छलांग लगाते थे और कुछ गार्डर के पीछे छिप जाते थे। ट्रेन यात्रियों और आरपीएफ टीम ने इन गतिविधियों के वीडियो भी बनाए थे। इन युवकों की अनैतिक गतिविधियों से कभी भी हादसे की आशंका बनी रहती थी। इसको लेकर कार्रवाई की गई है। इस मामले में युवकों ने जमानत करा ली है और उन्हें 17 जून को कोर्ट में पेश होना है।
यह भी पढ़े- एक्स बॉयफ्रेंड को रास्ते में मिल गया लड़की का नया प्रेमी, फिर जो कांड हुआ..