12वीं में पढ़ने वाले बेटे ने मां के साथ किया भयानक कांड! मामला जानकर हिल जाएंगे आप

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Jun 2025, 01:22 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी मां के साथ जो किया, जानकर हर कोई दंग है। आइये खबर में मामला जान लेते हैं।

कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी मां की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने मां के शव को बेड के अंदर छिपा दिया। यह सब उस वक्त हुआ, जब उसका छोटा भाई स्कूल गया हुआ था और घर में कोई नहीं था। स्कूल से लौटने के बाद छोटे बेटे ने मां के बारे में पूछा, लेकिन बड़ा भाई चुप रहा और कोई जवाब नहीं दिया। इस पर छोटा बेटा मां को ढूंढ़ता रहा और जब वह मां के कमरे में पहुंचा तो बेड के नीचे से दुपट्टा बाहर निकला दिखा। शक होने पर उसने बेड खोला तो मां बेहोश पड़ी मिली।


छोटे बेटे ने तुरंत अपने मामा और पुलिस को मामले की सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की सांसें चल रही थीं। पुलिस ने बिना देर किए महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पिता सुभाष सचान मार्केटिंग के काम से अक्सर बाहर रहते हैं और घटना के समय बरेली में थे। घर पर मां उर्मिला सचान और उनके दो बेटे ही मौजूद थे। दोनों बेटे केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं। बड़ा बेटा 12वीं और छोटा बेटा 11वीं कक्षा का छात्र है।


छोटे बेटे अमन ने पुलिस को बताया कि सुबह वह स्कूल जा रहा था और बर्तन धोने की ड्यूटी उसकी थी, लेकिन देर होने के कारण वह बिना बर्तन धोए ही चला गया। मां ने बड़े बेटे से बर्तन धोने को कहा। इससे वह नाराज हो गया और मां से झगड़ा करने लगा। गुस्से में उसने मां का दुपट्टा उठाकर उनका गला दबा दिया और उन्हें बेड में छिपा दिया। जब अमन घर लौटा तो उसे सब पता चला और उसने तुरंत मामा को जानकारी दी।


एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि महिला की हालत गंभीर थी, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी ने बयान में कहा कि जब उसने देखा कि मां की नाक से खून निकल रहा है तो उसे लगा कि वो मर सकती है और अगर वो बच भी गई तो उस पर शक किया जाएगा। इसलिए उसने गला घोंट दिया और बेड में छिपा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें- कमरे में महिला ने देखा कुछ ऐसा, निकल गई चीख..

advertisement image