Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Aug 2025, 06:22 pm
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 21 अगस्त तक पूरी की जाएगी। मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को मंजूर कर लिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। अब उनके इस्तीफे के बाद सितंबर में नए उपराष्ट्रपति चुने जाएंगे। इसकी प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी गई है।
यह है उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया
उपराष्ट्रपति का चुनाव छह चरणों में पूरा होता है। सबसे पहले लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और नामित सदस्यों की सूची बनाई जाती है। कुल 788 सदस्यों में से इस बार कुछ सीटें खाली होने के कारण 782 सदस्य वोटिंग में शामिल होंगे। चुनाव आयोग 7 अगस्त को अधिसूचना जारी करेगा, जिसके साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार को नामांकन के लिए कम से कम 20 सांसदों का प्रस्ताव और 20 सांसदों का समर्थन जरूरी होता है। चूंकि सिर्फ सांसद ही मतदाता होते हैं, इसलिए प्रचार सीमित स्तर पर होता है। मतदान प्रक्रिया में सांसद मतपत्र पर प्रत्याशियों को प्राथमिकता क्रम में अंकित करते हैं। यदि केवल एक प्रत्याशी होता है तो उसे निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया जाता है। इस बार वोटिंग 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
ये नेता हो सकते हैं उम्मीदवार
धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। भाजपा की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के नामों पर विचार किया जा रहा है। वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA भी एक संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक भले ही एनडीए के पास बहुमत हो, विपक्ष इस चुनाव को एकतरफा मानने को तैयार नहीं है और मुकाबले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है।
चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी
चुनाव आयोग ने इस चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य तकनीकी व्यवस्थाएं भी तय करना शुरू कर दिया है। भाजपा की रणनीति है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने किसी वरिष्ठ नेता को उम्मीदवार बनाए और सहयोगी दलों को भी उस नाम पर सहमत करे, ताकि एनडीए में एकजुटता बनी रहे। विपक्ष की ओर से अब तक किसी नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि वह जल्द ही संयुक्त प्रत्याशी का नाम सामने लाएगा।
यह भी पढ़ें- छांगुर बाबा ने खुद को बताया बेगुनाह, बोला- मैने धर्मपरिवर्तन नहीं कराया, मुझे फंसाने की साजिश