छांगुर बाबा ने खुद को बताया बेगुनाह, बोला- मैने धर्मपरिवर्तन नहीं कराया, मुझे फंसाने की साजिश

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Aug 2025, 05:34 pm
news-banner
यूपी में धर्मांरतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा ने शुक्रवार को मीडिया से खुलकर बात की है। उसने खुद को बेगुनाह बताया है और कहा है कि मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। अब उसकी बात में कितनी सच्चाई है, यह जांच का मामला है। आइये पूरा मामला समझते हैं।

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग के मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में खुद को बेगुनाह बताया। उसने कहा कि उस पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं और उसने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया है। छांगुर ने वसीउद्दीन, मोहम्मद अहमद और संतोष सिंह समेत तीन लोगों का नाम गिनाते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाया। उसने कहा कि ये लोग उसे फंसा रहे हैं और 60 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। उसने दोहराया कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ जो भी बोल रहे हैं, वह पैसे लेकर झूठ फैला रहे हैं।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर को पांच दिन की रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान अधिकांश सवालों पर उसने चुप्पी साध ली। जब उससे दुबई यात्राओं, विदेशी फंडिंग और नीतू उर्फ नसरीन के साथ संबंधों के बारे में पूछा गया, तो उसने गोलमोल जवाब दिए। शुक्रवार को रिमांड समाप्त होने के बाद ईडी उसे कोर्ट में पेश कर सकती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक छांगुर ने स्वीकार किया है कि उसकी संस्था को पाकिस्तान समेत कई विदेशी स्रोतों से फंडिंग मिली थी। उसने यह भी दावा किया कि यह फंड गरीबों की मदद और धर्म प्रचार के लिए आया था। दुबई यात्राओं के संबंध में छांगुर ने कहा कि टिकट और अन्य इंतजाम उसके सहयोगियों ने किए थे। उसने यह भी माना कि उसने नीतू को धर्मांतरण की ट्रेनिंग दी थी और वह इसी काम को आगे बढ़ा रही थी। जब उससे पूछा गया कि नीतू के नाम पर संपत्तियां क्यों ली गईं, तो उसने जवाब दिया कि वह उस पर भरोसा करता था।


ईडी की अगली पूछताछ नवीन रोहरा से होने की संभावना है, जिसे छांगुर का करीबी माना जाता है। ईडी ने नवीन की रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी है। माना जा रहा है कि नवीन के पास छांगुर की छिपी हुई संपत्तियों और विदेशी लेनदेन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी है। इस मामले में अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें छांगुर, उसका बेटा महबूब, नीतू और नवीन शामिल हैं। नीतू ने भी अब तक अधिकतर पूछताछ में चुप्पी साध रखी है। ऐसे में ईडी को उम्मीद है कि नवीन से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। छांगुर से जुड़े दुबई की कई संपत्तियों का विवरण भी तैयार किया जा चुका है, जिसकी पुष्टि पहले एटीएस कर चुकी थी।

यह भी पढ़ें- 
दुबई ट्रिप और करोड़ों के लेनदेन पर ईडी को किया गुमराह, क्या है छांगुर बाबा की मंशा?

advertisement image