29 जुलाई, UP की 10 बड़ी खबरें, ऑपरेशन सिंदूर पर 'महाबहस' डिंपल के अपमान पर 'पोस्टर-WAR' तक

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Jul 2025, 08:11 pm
news-banner
29 जुलाई को यूपी की सियासत गर्म रही, ऑपरेशन सिंदूर पर हमला, डिंपल यादव विवाद पर पोस्टर वॉर और संसद में शाह-अखिलेश टकराव ने माहौल को और भड़काया।

1- ऑपरेशन सिंदूर पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए तंज कसा, उन्होंने कहा कि मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है, ये लाइनें बीजेपी की सरकार पर लागू होती हैं। उनका इशारा था कि सरकार इंटरनेशनल मंचों पर वाहवाही लूटने में लगी है, जबकि देश के अंदर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को बधाइयां मिल रही हैं, सत्ता पक्ष को नहीं, ये जनता का संकेत है कि लोग सरकार से नाराज हैं। अखिलेश ने इसे सत्ता की विफल कूटनीति और घरेलू मोर्चे पर गिरते भरोसे से जोड़ा।


2- संसद में गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीच में टोक दिया और कहा कि आपकी पाकिस्तान से बात हुई थी? इस पर शाह ने तीखे लहजे में कहा बैठ जाइए, पहले बात सुन लीजिए। फिर विपक्ष पर बरसते हुए बोले दहशतगर्दों का धर्म देखकर दुखी मत होइए। उनको मारना गर्व की बात है, शर्म की नहीं। शाह ने कहा कि कुछ लोगों के चेहरों पर स्याही है, जो दहशतगर्दी के खिलाफ कार्रवाई से भी तिलमिलाए हैं। 


3- अमित शाह, अखिलेश के बाद प्रियंका गांधी के भी तीखे तेवर संसद में देखने को मिले, प्रियंका ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि शुभम द्विवेदी और एशान्या का उजड़ता परिवार देश ने देखा। दहशतगर्द ने शुभम को पत्नी के सामने मारा और एक घंटे तक ऐसा हुआ। प्रियंका ने एशान्या का बयान पढ़ा और कहा कि एक भी सुरक्षा कर्मी नहीं दिखा, मैंने अपनी दुनिया खत्म होते देखी। प्रियंका ने पूछा, जब हमला हुआ तो सरकार कहां थी? सुरक्षा कहां थी? क्या ये फेलियर नहीं है?


4- UP की सियासत उस वक्त गरमा गई जब बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश ने लखनऊ के अटल चौक पर अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए विवादित पोस्टर लगवा दिए। पोस्टर में डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी के आपत्तिजनक बयान का जिक्र करते हुए लिखा गया पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले, बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे? पोस्टर पर धिक्कार है अखिलेश जी जैसे तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। वहीं सपा की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन राजधानी में चर्चा तेज है। 


5- विकास कार्यों को लेकर CM योगी ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, इस दौरान CM योगी ने लोक निर्माण, नगर विकास और पर्यटन विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर खास ध्यान दिया। सीएम ने निर्देश दिए कि सड़क, पुल, शहरी सुविधाओं और पर्यटन स्थलों के विकास को तेज किया जाए। साथ ही औद्योगिक और धार्मिक क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर करने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने अफसरों से कहा कि प्रस्तावों का तुरंत आकलन कर काम शुरू किया जाए और दूरदराज के इलाकों को प्राथमिकता दी जाए। योजनाओं की गति बढ़ाने पर खास फोकस रहा। 


6- बागपत में हुए 'चाट युद्ध' के बाद अब मथुरा में 'लस्सी युद्ध' देखने को मिला है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, दरअसल बरसाना में लस्सी बेचने को लेकर दो दुकानदारों के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया। लाडली जी मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राहकों को बुलाने को लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चल गए। झगड़े में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


7- हमीरपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आदमी ने अपनी दुकान के बाहर पेड़ पर बैठे बंदर को शॉर्ट गन से गोली मार दी और वो बंदर मर गया, इसके बाद दर्जनों बंदर मौके पर पहुंच गए। कुछ बंदर मरे साथी के पास बैठकर मातम मनाने लगे, जबकि कुछ आक्रोश में लोगों और वन विभाग की टीम पर हमला करने लगे। आरोपी दुकानदार खुद को दुकान में बंद कर बचाया, वहीं कई घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने बंदर के शव को कब्जे में लिया। 


8- खबर ग्रेटर नोएडा से है जहां बारिश के समय बाढ़ से बचाव के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। अब ऐमनाबाद बांध पर एक रेगुलेटर बनाया जाएगा, ताकि हिंडन नदी का बाढ़ का पानी शहर में न घुसे. इस काम को सिंचाई विभाग करेगा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसके लिए 10.56 करोड़ रुपये देगा। प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी मिल चुकी है। ये रेगुलेटर बिसरख ड्रेन से जुड़े डूब क्षेत्र में कटान को भी रोकेगा। इससे बाढ़ के समय लोगों को राहत मिलेगी और शहर को सुरक्षित किया जा सकेगा, काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।


9- इस बीच धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा को ईडी ने लखनऊ की एनआईए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया। ईडी ने बताया कि छांगुर और उसके साथियों नीतू रोहरा और नवीन रोहरा के खातों में पिछले 5 सालों में 63.09 करोड़ रुपये आए, जिनमें कई करोड़ विदेश से ट्रांसफर हुए। 


10- दिल्ली-एनसीआर में मौसम ठंडा बना हुआ है, कई इलाकों में झमाझम बारिश भी देखने को मिली, एक ओर बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं जलभराव की वजह से दिक्कतें भी बढ़ गईं। राजधानी के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रैफिक पर पड़ा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम सेतु के पास भीषण जाम की स्थिति बन गई, जिससे वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश दिनभर जारी रह सकती है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।


यह भी पढ़ें- डिंपल पर टिप्पणी और मौलाना पर थप्पड़, अखिलेश की चुप्पी पर उठे सवाल! क्यों चुप?

advertisement image