Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Jul 2025, 10:13 am
लखनऊः योगी सरकार ने देर रात तबादला
एक्सप्रेस चलाई है। सरकार ने सोमवार देर रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल
किया है। महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत 23 IAS ट्रांसफर किया है।
इनमें गौतमबुद्ध नगर, कासगंज, कानपुर देहात, बहराइच, मिर्जापुर, गोंडा, गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज और ललितपुर के डीएम को इधर-उधर से किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर के
डीएम बदले
गौतमबुद्ध नगर के
डीएम मनीष वर्मा को प्रयागराज ट्रांसफर किया
गया है।वहीं, कासगंज की डीएम रही IAS मेघा रूपम को गौतमबुद्धनगर
में पोस्टिंग मिली है। यमुना प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह
को कानपुर देहात का डीएम, गाजियाबाद के डीएम रहे दीपक मीणा को गोरखपुर डीएम, गोरखपुर के डीएम कृष्ण करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य
कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अयोध्या के
मंडलायुक्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी
गोंडा की
जिलाधिकारी नेहा शर्मा को प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन, बहराइच डीएम मोनिका रानी को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग एवं अपर
महानिदेशक स्कूल शिक्षा, अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल को गृह विभाग का सचिव, गृह एवं सतकर्ता विभाग
के सचिव राजेश कुमार को अयोध्या मंडलायुक्त, अपर आयुक्त
(प्रशासन) प्रणय सिंह को कासगंज का डीएम, कानपुर देहात
डीएम आलोक सिंह को विशेष सचिव राज्य संपति विभाग एवं राज्य संपत्ति अधिकारी, ललितपुर
के डीएम अक्षय त्रिपाठी का बहराइच तबादला
हुआ है।
मिर्जापुर की
डीएम का भी ट्रांसफर
वहीं, कृषि उत्पादन
आयुक्त शाखा विशेष सचिव अमनदीप डुली को
ललितपुर का डीएम, मिर्जापुर की
डीएम प्रियंका रंजन का गोंडा ट्रांसफर, संयुक्त निदेशक
दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयनाथ यादव को कृषि उत्पादन
आयुक्त शाखा का विशेष सचिव, कृषि उत्पादन
आयुक्त शाखा का विशेष सचिव पवन कुमारगंगवार को डीएम मिर्जापुर, नामिम गंगे एवं
ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की विशेष सचिव प्रणता एश्वर्या को सीडीओ सीतापुर और वित्त
विभाग की सचिव मिनिष्ती एस को गन्ना आयुक्त, गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय
को समाज कल्याण विभाग का सचिव, बेसिक शिक्षा
विभाग की सचिव सारिका मोहन को वित्त विभाग का सचिव, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अमृत त्रिपाठी को उच्च
शिक्षा विभाग का सचिव और झांसी के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे को बुंदेलखंड
औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।