Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Jul 2025, 07:42 pm
बदलती दुनिया में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की पहल काम आ रही है। आज-कल सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट डालकर युवाओं में आत्महत्या का चलन बढ़ा है। इस पर मेटा ने पुलिस को अलर्ट भेजना शुरू किया है। इसकी मिशाल गोरखपुर में देखने को मिली और मेटा की मदद से तत्काल एक्शन लेकर एक युवती की जान बचा ली गई। दरअसल यहां एक 18 वर्षीय छात्रा ने फेसबुक पर सुसाइड करने की जानकारी शेयर कर सुसाइड करने जा रही थी। मेटा ने इसका अलर्ट मेसेज तुरंत लखनऊ पुलिस को दी। जिसके बाद गोरखपुर पुलिस ने 19 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर छात्रा की जान बचा ली।
बताया जा रहा है कि छात्रा ने 29 जुलाई 2025 की रात को इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की। पोस्ट के साथ उसने 'गुड बाय इन माई लाइफ' लिखा था। इसके बाद वह पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगाने की तैयारी करने लगी। छात्रा की पोस्ट की जानकारी मेटा कंपनी ने रात 12:48 बजे ई-मेल के जरिए लखनऊ पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को दी। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने तत्काल गोरखपुर पुलिस को सूचना भेजी। सोशल मीडिया सेंटर ने पोस्ट से जुड़े मोबाइल नंबर के आधार पर छात्रा की लोकेशन पता की और जानकारी स्थानीय थाने को दी। जानकारी मिलते ही बेलघाट थाना की पुलिस टीम महिला आरक्षी के साथ सिर्फ 19 मिनट में छात्रा के घर पहुंच गई।
पुलिस ने छात्रा के परिजनों से मिलकर उसे ढूंढा और कमरे में जाकर फंदे से उतारा। छात्रा को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचा ली गई। सब कुछ ठीक होने के बाद उसकी काउंसलिंग की गई। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह कक्षा 12 की छात्रा है और हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ था। वह उससे बात नहीं कर रहा था। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाने की कोशिश की। पुलिस की तत्परता से छात्रा की जान बच गई। काउंसलिंग के बाद छात्रा ने दोबारा ऐसा न करने का वादा किया। वहीं उसके परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद दिया।
मेटा और यूपी पुलिस के बीच सुसाइड अलर्ट की डील
गौरतलब है कि मेटा और यूपी पुलिस के बीच साल 2022 से एक विशेष व्यवस्था लागू है। इसके तहत फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ी कोई पोस्ट सामने आने पर मेटा कंपनी यूपी पुलिस को तुरंत अलर्ट भेजती है। इस व्यवस्था के चलते 1 जनवरी 2023 से 25 जुलाई 2025 के बीच पुलिस ने 1181 लोगों की जान बचाई है।
यह भी पढ़ें- तहसील में सबके सामने एसडीएम ने की ऐसी हरकत! शरमा गए लोग, बोले- रहने दो साहब