आरिज खान हत्याकांड, परिजनों से मिलने जा रहे थे AIMIM नेता शौकत अली, फिर पुलिस ने जो किया!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Jul 2025, 08:07 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मुस्लिम छात्र आरिज खान की हत्या का मामला गंभीर हो गया है। उसके परिजनों से मिलने जा रहे एआईएमआईएम नेता को पुलिस ने रास्ते से ही बैरंग वापल लौटा दिया है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

आरिज खान हत्याकांड, पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे AIMIM नेता को पुलिस ने रोका
फतेहपुर में मुस्लिम छात्र आरिज खान की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने आ रहे AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को प्रशासन ने बड़ौरी टोल पर रोक दिया। इस दौरान शौकत अली अपने समर्थकों के साथ टोल पर धरने पर बैठ गए, लेकिन प्रशासन टस से मस नहीं हुआ। उनके लाख प्रयासों के बावजूद प्रशासन ने उन्हें वहीं से उल्टे पांव वापस भेज दिया। प्रशासन ने शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए AIMIM नेता को रोका और आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। अधिकारियों का कहना है कि शौकत अली राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से मौके पर जा रहे थे, जिससे हालात बिगड़ सकते थे। बता दें कि आरिज खान की हत्या दिनदहाड़े महर्षि कॉलेज के पास हुई थी। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस की तरफ से तीन अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है।


गाजीपुर जिले में हेरोइन तस्कर अरेस्ट, 54 लाख रुपये की मारफीन बरामद
गाजीपुर में पुलिस और एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी तस्कर अरशद पुत्र कमरुद्दीन को सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग से पकड़ा गया है। उसके पास से 540 ग्राम मारफीन (हेरोइन) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 54 लाख रुपये है। पुलिस ने उसके पास से एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन भी जब्त किया है। अरशद मूल रूप से वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के काजीपुराकला का निवासी है और फिलहाल गाजीपुर के महुआबाग में रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अरशद का आपराधिक इतिहास भी है। 2018 में उस पर वाराणसी में धारा 323 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 9 लाख की शराब बरामद

मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत काछीकला के पास पुलिस ने तीन अंतर प्रांतीय शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 9 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने तस्करों से एक ट्रक भी जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस के मुताबिक शराब को टैंकर में छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था। उनकेक पास से करीब 80 पेटी शराब बरामद की गई है। इसमें करीब 2372 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए तीनों तस्कर बिहार राज्य के रहने वाले हैं। एएसपी महेश सिंह अत्रि ने बताया कि तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- तहसील में सबके सामने एसडीएम ने की ऐसी हरकत! शरमा गए लोग, बोले- रहने दो साहब

advertisement image