Curated By:
|
Hindi Now Uttar Pradesh • 13 Oct 2025, 07:58 am
गोंडा। रोशनी से नहाया मैदान, भीड़ से गूंजता स्टेडियम और नाइट क्रिकेट का जबरदस्त जोश, जिगर कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में IPL स्टार कामरान ख़ान पहुँचे। दर्शकों के बीच माहौल उस वक्त रोमांचक हो उठा जब कामरान खान ने बल्ला उठाया। उन्होंने आते ही चौके-छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 12 गेंदों में 41 रन ठोक डाले, और अपनी टीम कामाक्षी ग्रुप को जीत की राह पर ला दिया। दूसरी ओर, तिरंगा बलरामपुर की टीम को हार झेलनी पड़ी।
मैच के बाद कामरान ख़ान ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा, “गोंडा जैसे शहरों में जब इस तरह के टूर्नामेंट होते हैं, तो यह युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा बनते हैं। यहां के खिलाड़ियों में जबरदस्त टैलेंट है।”
वहीं दूसरे मुकाबले में गैलेक्सी शूज सेंटर और चाँद काका 11 की टीमें आमने-सामने हुईं। इस मैच में गैलेक्सी शूज सेंटर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। टीम के कप्तान अफज़ल की बेहतरीन रणनीति और खिलाड़ियों के बीच तालमेल देखने लायक था। हालांकि, आगे चलकर टीम को हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई। गैलेक्सी शूज सेंटर टीम के ऑनर मोनू और कप्तान अफज़ल ने कहा कि टूर्नामेंट में खेलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ ट्रॉफी जीतना नहीं बल्कि लोकल खिलाड़ियों को मंच देना है।” वहीं, मुख्य आयोजक आसिफ खान, असलम खान और परवेज खान ने कहा कि जिगर कप का उद्देश्य युवाओं में खेल की भावना जगाना और स्थानीय टैलेंट को सामने लाना है।