Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Oct 2025, 07:45 pm
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को एनडीए ने सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान कर दिया है। भाजपा और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। वहीं जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनतांत्रिक पार्टी (आरएलएम) को 6-6 सीटें मिली हैं। इस बंटवारे के साथ बिहार में एनडीए के भीतर नई संतुलित साझेदारी बनकर सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी को गया जिले की टेकारी, अतरी, इमामगंज और बराचट्टी के साथ सासाराम की कुटुंबा और जमुई की सिकंदरा सीट दी गई है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा सासाराम, दिनारा, उजियारपुर, महुआ, बाजपट्टी और मधुबनी से चुनाव लड़ेंगे। सीटों की संख्या को लेकर पहले नाराज दिखे मांझी ने छह सीटें मिलने के बाद कहा कि वे इस फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हैं और एनडीए की जीत के लिए काम करेंगे।
'बड़े भाई-छोटे भाई' का समीकरण खत्म, बराबर सीटों पर उतरेंगी बीजेपी-जेडीयू
इस बार के चुनाव में भाजपा और जदयू बराबर सीटों पर लड़ रही हैं। यह एक बड़ा राजनीतिक बदलाव है, क्योंकि 2005 से लेकर अब तक हर बार जदयू ने भाजपा से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था। 2020 में जदयू 115 और भाजपा 110 सीटों पर उतरी थी। लेकिन 2025 के चुनाव में दोनों बराबरी के साझेदार बन गए हैं, यानी अब 'बड़ा-छोटा भाई' वाला समीकरण खत्म हो गया है। पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2020 में भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और 74 पर जीत दर्ज की थी, जबकि जदयू ने 115 सीटों में से 43 पर जीत हासिल की थी। इस बार एनडीए ने अनुभव से सीखते हुए संतुलित साझेदारी का रास्ता चुना है।
कांग्रेस ने कहा- हम बीजेपी की सीट शेयरिंग का इंतजार कर रहे थे
इधर महागठबंधन में भी सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल तेज है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि एनडीए की घोषणा हो चुकी है, अब हमारी भी कल तक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई मतभेद नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि वे एनडीए के ऐलान का इंतजार कर रहे थे, अब उसी के आधार पर रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली जा रहे हैं, जहां राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक में सीटों की घोषणा पर अंतिम निर्णय होगा।
मुकेश सहनी की नाराजगी पर पूछे गए सवाल पर राजेश राम ने कहा कि वह पहले सहनी से बात करेंगे, फिर प्रतिक्रिया देंगे।
यह भी पढ़ें- पाक से टकराव, भारत से दोस्ती: अफगान विदेश मंत्री बोले- हमारी तरफ से नहीं, उनकी तरफ से दिक्कत